जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने मालवीय नगर के सेक्टर 3 में थडियों में आगजनी और भाजपा की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को निंदनीय बताया. मालवीय नगर में प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने इस विरोध प्रदर्शन को सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया और राजनीतिक बताया.
प्रेस वार्ता में अर्चना शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने रात को ही आगजनी की घटना के बाद तत्परता दिखाई थी. लेकिन सुबह भाजपा के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जब वह मौके पर पहुंची तो धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. अर्चना शर्मा ने कहा कि सेक्टर 3 में हुई घटना में कुछ थड़ी होल्डर्स को नुकसान पहुंचा है. वहीं अर्चना शर्मा ने आगजनी से पीड़ित दो थड़ी व्यवसायियों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की.
ये पढ़ेंः 16 सीसी और 17 CC का नोटिस के सवाल पर बोले धारीवाल- इसी के तहत होगी कार्रवाई, फांसी नहीं लगेगी
साथ ही अर्चना शर्मा ने भाजपा के स्थानीय नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी शह पर इलाके में हुक्का बार, अवैध शराब, सट्टेबाजी और गुंडागर्दी चल रही है. इसी के चलते आगजनी के मामले को मुद्दा बनाया जा रहा है. इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने जो अशोभनीय प्रदर्शन किया है, वह निंदनीय है. भाजपा की ओर से किए गए इस प्रदर्शन में एक भी पीड़ित नहीं था. बावजूद इसके भाजपाइयों ने जबरन पुलिस पर दबाव बनाते हुए पत्थरबाजी की.
अर्चना शर्मा ने पुलिस प्रशासन के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पुलिस ने अवैध धंधो और अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने का काम किया है.लेकिन भाजपा नेताओं की ओर से दबाव बनाने के लिए इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन थडियों में आग लगी है उन थड़ी व्यवसायियों का काफी समय से लाखों रुपए नियमन के लिए जमा है. लेकिन स्थानीय विधायक और पार्षद ने अपने लोगों की मदद से न्यायालय में विवाद पैदा करवा रखा है.
साथ ही भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक तो अशोभनीय भाषा बोलने की आदी है. पहले उन्होंने जूते के जोर से काम करवाने का दावा किया था और अब गलत कामों पर कार्रवाई होने लगी है, तो इस तरह बोलने का काम कर रहे हैं.