जयपुर. कांग्रेस सेवादल की ओर से सोमवार से किसान संघर्ष यात्रा शुरू की गई. यात्रा को जयपुर के शहीद स्मारक से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया. सेवा दल की ओर से यह संघर्ष यात्रा हर जिला और ब्लॉक स्तर से गुजरेगी.
दरअसल, कांग्रेस सेवा दल ने यह तय किया है कि किसान आंदोलन को किसी कमी से न जूझना पड़े. इसके लिए वह प्रदेश में एक किसान संघर्ष यात्रा निकालेंगे. इस संघर्ष यात्रा के जरिए किसानों के लिए राजस्थान का समर्थन तो जुटाया ही जाएगा. इसके साथ ही किसान आंदोलन में किसी चीज की कमी ना हो. इसके लिए राजस्थान के भामाशाहों से किसानों के लिए खाने-पीने के सामान जिनमें आटा, दाल समेत खाने-पीने का सामान इकट्ठा किया जाएंगा ताकि लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन में किसी चीज की कमी ना आए.
यह संघर्ष यात्रा अलवर, करौली, टोंक, बारां, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जालोर, जैसलमेर, अजमेर, बीकानेर, चूरू और सीकर के अलग-अलग जिलों में होते हुए वापस 11 जनवरी को जयपुर के सेवादल मुख्यालय पर समाप्त होगी. राजस्थान के सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह ने कहा कि सेवादल इस किसान संघर्ष यात्रा के जरिए प्रदेश के हर क्षेत्र में जाएगी और भामाशाहों और जनता से किसानों के लिए समर्थन मांगेगी.
पढ़ें- धौलपुर में हुए मुठभेड़ का जायजा लेने पहुंचे SP केसर सिंह शेखावत
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अभी लंबा चल सकता है और उन्हें किसी चीज की कमी ना हो, इसके लिए राजस्थान के भामाशाह से इस किसान यात्रा के जरिए किसान आंदोलन के लिए जरूरी सामग्री खाने पीने का सामान आटा, दाल, तेल, चीनी सब इकट्ठा करके किसान आंदोलन में पहुंचाया जाएगा.
वहीं इस किसान संघर्ष यात्रा के जरिए राजस्थान की अलग-अलग जगह की मिट्टी और पानी को सिंबॉलिक तौर पर आंदोलन स्थल पर इसलिए लेकर जाया जाएगा, ताकि यह बताया जा सके कि राजस्थान की जनता उस अन्नदाता के साथ खड़ी है. जो हमारे लिए संघर्ष करता है. इसके साथ ही जो मिट्टी और पानी राजस्थान से ले जाया जाएगा, उसके जरिए संदेश दिया जाएगा कि किसानों के स्वाभिमान और सम्मान की जीत के लिए राजस्थान भी साथ खड़ा है.