जयपुर. मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने जयपुर के गांधी सर्किल पर एक बड़ा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि बीजेपी घमंड में शासन कर रही है. बीजेपी को किसी की परवाह नहीं है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि आज पेट्रोल, डीजल और प्याज के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं, चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. जनता को असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की राजनीति कर रहे हैं. आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है. गहलोत ने कहा कि मोदी और उनके साथियों को चिंता नहीं है कि देश की अर्थव्यवस्था कहां जा रही है. पीएमओ के इशारे पर एक पत्ता तक नहीं हिलता. पीएमओ के इशारे पर इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी कार्रवाई कर रही है. पीएमओ के इशारे पर ही केस बनाया जा रहा है और गिरफ्तारियां की जा रही है.
यह भी पढे़ं. गहलोत 'राज' 1 साल: कैसा रहा बेरोजगारों के लिए ये साल...
साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज देश में सभी लोग डरे और सहमे हुए हैं. विपक्ष की बात सुनी नहीं नहीं जा रही है. पूरे देश में आक्रोश है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में नागरिक संशोधन बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. नॉर्थ ईस्ट में आग लगी हुई है. सभी जगह धरना प्रदर्शन और आगजनी हो रही है लेकिन इन लोगों को कुछ चिंता ही नहीं है. यह लोग जनता को जवाब देना उचित नहीं समझते हैं. अमेरिका में भी यह चर्चा होने लगी है कि हिंदुस्तान में क्या तमाशा हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर में चुने हुए जनप्रतिनिधि, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और महबूबा मुफ्ती, जिसके साथ बीजेपी ने गवर्नमेंट बनाई थी. वे सब जेल में पड़े हैं. दुनिया के मुल्कों में कश्मीर को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.
यह भी पढे़ं. 31 मार्च से प्रदेश में बंद होगा भामाशाह कार्ड, जन आधार कार्ड लेगा उसकी जगह
सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने उनको सबक सिखा दिया. इनकी पोल और खुलेगी. पता नहीं ये कानून क्यों पास कर रहे हैं. इसमें पहले 8 बार संशोधन हो चुका है लेकिन इस बार इतना आक्रोश क्यों है. बीजेपी घमंड में शासन कर रही है. इनको किसी की परवाह नहीं है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में होने वाली रैली के लिए भी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि रैली में दिल्ली पहुंचे. इस धरना प्रदर्शन में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई कैबिनेट मंत्री, पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.