जयपुर. प्रदेश में फोन टैपिंग मामला (Phone tapping) तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्य सचेतक महेश जोशी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भगौड़ा कहने के बाद सियासी बयानबाजी और तेज होती जा रही है. वहीं जयपुर शहर कांग्रेस ने शेखावत के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'गजेंद्र सिंह शेखावत भगौड़ा है' के नारे लगाए.
जयपुर शहर कांग्रेस के महामंत्री मित्रोदय गांधी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी चौपड़ के चारों ओर चक्कर लगाकर शेखावत के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पोस्टर लिया हुआ था. जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की तस्वीर थी. पोस्टर पर 'राजस्थान का भगोड़ा दिल्ली पुलिस की शरण में' नारा लिखा हुआ था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महेश जोशी (Mahesh Joshi) जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
शेखावत पर द्वेषतापूर्वक FIR दिल्ली में कराने का आरोप
NSUI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक डंडोरिया ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत भगौड़ा है. उसे देश के संविधान और राजस्थान पुलिस पर विश्वास नहीं है. शेखावत ने द्वेषतापूर्वक दिल्ली में FIR दर्ज कराई है. बीजेपी नेताओं को प्रदेश के विकास और यहां की जनता की कोई चिंता नहीं है. डंडोरिया ने कहा कि शेखावत ने द्वेषतापूर्वक जो कार्य किया है, उसी का जवाब देने के लिए ही कांग्रेस के कार्यकर्ता आज प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. शेखावत को भगौड़ा कहे जाने पर भड़के पूनिया, कहा- अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर कर रहे कांग्रेस नेता
शेखावत से वॉयस सैंपल देने की मांग
उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत सही है तो उन्हें अपना वॉयस सैंपल देना चाहिए. यदि प्रदेश की जनता और यहां के कानून में शेखावत को विश्वास नहीं है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. डंडोरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भेदभाव की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शेखावत अनर्गल टिप्पणी करेंगे तो राजस्थान से दिल्ली तक ईट से ईट बजा दी जाएगी.
मोदी और अमित शाह पर लगाया आरोप
दूसरी ओर जयपुर शहर कांग्रेस महामंत्री मित्रोदय गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश की सरकार को गिराने का कुचक्र पिछले 1 साल से कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपनी लोकप्रियता से काम चलाना चाहिए, ना कि उन्हें ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस की मदद लेनी चाहिए. वे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री को दिल्ली बुलाकर पूछताछ करना चाहते हैं, यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता महेश जोशी के साथ है और दो-दो बार सरकार गिराने का भाजपा का कुचक्र फेल कर चुकी है.
यह भी पढ़ें. कल तक हालातों का हवाला, आज दिल्ली दौरा...माकन से क्या चर्चा करेंगे महेश जोशी ?
शेखावत को दी चेतावनी
मित्रोदय गांधी ने राजस्थान कांग्रेस की तरफ से शेखावत को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको जयपुर में कदम नहीं रखने दिया जाएगा. प्रदेश में कोरोना की विकट परिस्थिति में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जनता के साथ खड़े रहे. जबकि गजेंद्र सिंह शेखावत यहां एक बार भी जनता के बीच नजर नहीं आए.