जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्षों, महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की मंगलवार को बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक पार्टी मुख्यालय पर बैठक शुरू हो गई है. बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं. इस बैठक में महंगाई के खिलाफ आंदोलन और पांच राज्यों के चुनावी तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
हरीश चौधरी के साथ पहुंचे सिद्धू
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रभारी और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इस बैठक में राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और असम कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र भी मौजूद हैं.
पढ़ें- किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे, आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी इस बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के साथ पहुंचे हैं. वह आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व को मौजूदा राजनीतिक स्थिति से अवगत करा सकते हैं.
बता दें, यह बैठक एक नवंबर से शुरू होने वाले संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका फैसला पिछले सप्ताह आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लिया गया था.