जयपुर. दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली भारत बचाओ रैली में राजस्थान से बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे. राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है, लिहाजा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए हुए हैं.
पढ़ेंः मंत्री के ड्राइवर से भिड़े प्रदेश कांग्रेस महासचिव, पार्किंग को लेकर कहासुनी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बड़े नेताओं से खुद फोन पर बात कर रहे हैं. इस रैली के लिए राजस्थान कांग्रेस संगठन की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो रैली में जाने वाले कार्यकर्ताओं का ब्यौरा रखेगा. खास बात ये है, कि रैली में जाने के लिए पार्टी की ओर से एनएचएआई को पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया है, कि रैली में जाने वाली गाड़ियों को टोल में छूट दी जाए. हालांकि जब भी कोई राजनीतिक रैली होती है, तो पार्टियां इसी तरीके से पत्र लिखकर रियायत मांगती है. इस बार भी राजस्थान कांग्रेस की ओर से टोल पर गाड़ियों को दूसरी लेन से निकालने की बात कही गई है.