ETV Bharat / city

निकाय चुनाव परिणाम से कांग्रेस में उत्साह, अब आगे की रणनीति के लिए कवायद शुरू - rajasthan congress local body

प्रदेश में 49 निकाय चुनाव परिणामों के सामने आने के बाद से कांग्रेस खेमे में उत्साह नजर आ रहा है. दरअसल, अब तक के परिणामों के अनुसार कांग्रेस 23 निकायों में साफ तौर पर अपना बोर्ड बना सकती है. इसके अलावा पार्टी के नेता कुछ जगहों पर निर्दलीय और समर्थित उम्मीदवारों के सहारे अपना बोर्ड बनाने का दावा भी कर रहे हैं.

Rajasthan local body Election, Local body Election congress, Local body result congress, rajasthan congress local body
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 49 निकायों के रिजल्ट अब लगभग बिल्कुल साफ हो चुके हैं. अब तक जो नतीजे सामने आए हैं, उनके अनुसार 23 निकाय ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है.

निकाय चुनाव परिणाम से कांग्रेस में उत्साह

इन 23 निकायों की बात करें तो इनमें मकराना, डीडवाना, सूरतगढ़, नाथद्वारा, आमेट, सीकर, नीमकाथाना, चूरू, फलौदी, झुंझुनू, बिसाऊ, बांसवाड़ा, मांगरोल, छबड़ा, बाड़मेर, सांगोद, कैथून, सिरोही, माउंट आबू, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है तो वहीं भाजपा पुष्कर, नसीराबाद, सुमेरपुर, खाटूश्यामजी, उदयपुर, बालोतरा, पिंडवाड़ा में बोर्ड साफ तौर पर बनाती नजर आ रही है. लेकिन शेष बची सीटों पर निर्दलीय भी अपना खासा प्रभाव छोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में कांग्रेस की परफॉर्मेंस अपेक्षाकृत कमजोर: सतीश पूनिया

जिनमें टोंक, ब्यावर, अलवर, भिवाड़ी, थानागाजी, भरतपुर, रूपबास, पाली, श्रीगंगानगर, कानोड़, महवा, राजगढ़, जालौर, भीनमाल, पिलानी, बीकानेर, प्रतापपुर गढ़ी वह सीटें हैं, जहां पर निर्दलीय अपनी भूमिका अहम रूप से निभाएंगे.

वहीं कांग्रेस की मानें तो पार्टी के संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस इस बार कम से कम 30 निकायों में अपना बोर्ड बनाएगी. यह संख्या बढ़कर 34 तक जा सकती है.

वहीं महेश शर्मा ने माना कि 15 निगम वार्डों में भाजपा भी अपने बोर्ड बना लेगी. शर्मा की मानें तो अब तक आए नतीजों के अनुसार 2105 वार्डों में से 965 वार्ड कांग्रेस ने जीते हैं. 732 वार्ड भाजपा ने और 406 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं. कुछ वार्डों के नतीजे आने अभी बाकी है. कुल मिलाकर निकायों के अब तक आए परिणामों से कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल है.

जयपुर. राजस्थान में 49 निकायों के रिजल्ट अब लगभग बिल्कुल साफ हो चुके हैं. अब तक जो नतीजे सामने आए हैं, उनके अनुसार 23 निकाय ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है.

निकाय चुनाव परिणाम से कांग्रेस में उत्साह

इन 23 निकायों की बात करें तो इनमें मकराना, डीडवाना, सूरतगढ़, नाथद्वारा, आमेट, सीकर, नीमकाथाना, चूरू, फलौदी, झुंझुनू, बिसाऊ, बांसवाड़ा, मांगरोल, छबड़ा, बाड़मेर, सांगोद, कैथून, सिरोही, माउंट आबू, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है तो वहीं भाजपा पुष्कर, नसीराबाद, सुमेरपुर, खाटूश्यामजी, उदयपुर, बालोतरा, पिंडवाड़ा में बोर्ड साफ तौर पर बनाती नजर आ रही है. लेकिन शेष बची सीटों पर निर्दलीय भी अपना खासा प्रभाव छोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में कांग्रेस की परफॉर्मेंस अपेक्षाकृत कमजोर: सतीश पूनिया

जिनमें टोंक, ब्यावर, अलवर, भिवाड़ी, थानागाजी, भरतपुर, रूपबास, पाली, श्रीगंगानगर, कानोड़, महवा, राजगढ़, जालौर, भीनमाल, पिलानी, बीकानेर, प्रतापपुर गढ़ी वह सीटें हैं, जहां पर निर्दलीय अपनी भूमिका अहम रूप से निभाएंगे.

वहीं कांग्रेस की मानें तो पार्टी के संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस इस बार कम से कम 30 निकायों में अपना बोर्ड बनाएगी. यह संख्या बढ़कर 34 तक जा सकती है.

वहीं महेश शर्मा ने माना कि 15 निगम वार्डों में भाजपा भी अपने बोर्ड बना लेगी. शर्मा की मानें तो अब तक आए नतीजों के अनुसार 2105 वार्डों में से 965 वार्ड कांग्रेस ने जीते हैं. 732 वार्ड भाजपा ने और 406 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं. कुछ वार्डों के नतीजे आने अभी बाकी है. कुल मिलाकर निकायों के अब तक आए परिणामों से कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल है.

Intro:राजस्थान में निकाय चुनाव के नतीजे लगभग साफ कांग्रेस को जनता ने दीया शहरी सरकार बनाने का मौका 23:00 पर कांग्रेस 27 पर भाजपा का बोर्ड बनना बिल्कुल तय तो वहीं कांग्रेस का दावा वह 30 बोडो पर होगी आसींद चार निर्दलीय भी कांग्रेस के समर्थक


Body:राजस्थान में 49 निकाय निगमों के रिजल्ट अब लगभग बिल्कुल साफ हो चुके हैं अब तक जो नतीजे आए हैं उनके अनुसार 23 निकाय और निगम ऐसे हैं जहां पर कांग्रेसका बोर्ड बन्ना बिल्कुल तय हो गया है इन 23 निकाय निगमों की बात करें तो इनमें मकराना डीडवाना सूरतगढ़ नाथद्वारा आमेट सीकर नीमकाथाना चूरू फलोदी झुंझुनू बिसाऊ बांसवाड़ा मांगरोल छबड़ा बाड़मेर सांगोद कैथून सिरोही माउंट आबू निंबाहेड़ा रावतभाटा चित्तौड़गढ़ हनुमानगढ़ मैं कांग्रेस का बोर्ड बन्ना बिल्कुल तय है तो वही भाजपा पुष्कर नसीराबाद सुमेरपुर खाटूश्यामजी उदयपुर बालोतरा पिंडवाड़ा मैं बोर्ड साफ तौर पर बनाती दिख रही है लेकिन बाकी बची सीटों पर निर्दलीय भी अपना खासा प्रभाव छोड़ रहे हैं जिनमें टॉक ब्यावर अलवर भिवाड़ी थानागाजी भरतपुर रूपबास पाली श्रीगंगानगर कानोड़ महवा राजगढ़ जालौर भीनमाल पिलानी बीकानेर प्रतापपुर गढ़ी वह सीटें हैं जहां पर निर्दलीय अपनी भूमिका तय रूप से निभाएंगे वहीं कांग्रेस की माने तो कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस इस बार कम से कम 30 बोर्ड बनाएगी यह संख्या बढ़कर 34 तक दी जा सकती है वहीं महेश शर्मा ने माना कि 15 निगम वार्डो में भाजपा भी अपने बोर्ड बना लेगी शर्मा की माने तो अब तक आए नतीजों के अनुसार 2105 वार्ड में से 965 वार्ड कांग्रेस ने जीते हैं 732 वार्ड भाजपा ने और 406 निर्दलीयों ने जीते हैं कुछ वार्डों के नतीजे आने अभी बाकी है
121 महेश शर्मा संगठन महामंत्री राजस्थान कांग्रेस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.