जयपुर. राजस्थान में 49 निकायों के रिजल्ट अब लगभग बिल्कुल साफ हो चुके हैं. अब तक जो नतीजे सामने आए हैं, उनके अनुसार 23 निकाय ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है.
इन 23 निकायों की बात करें तो इनमें मकराना, डीडवाना, सूरतगढ़, नाथद्वारा, आमेट, सीकर, नीमकाथाना, चूरू, फलौदी, झुंझुनू, बिसाऊ, बांसवाड़ा, मांगरोल, छबड़ा, बाड़मेर, सांगोद, कैथून, सिरोही, माउंट आबू, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है तो वहीं भाजपा पुष्कर, नसीराबाद, सुमेरपुर, खाटूश्यामजी, उदयपुर, बालोतरा, पिंडवाड़ा में बोर्ड साफ तौर पर बनाती नजर आ रही है. लेकिन शेष बची सीटों पर निर्दलीय भी अपना खासा प्रभाव छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में कांग्रेस की परफॉर्मेंस अपेक्षाकृत कमजोर: सतीश पूनिया
जिनमें टोंक, ब्यावर, अलवर, भिवाड़ी, थानागाजी, भरतपुर, रूपबास, पाली, श्रीगंगानगर, कानोड़, महवा, राजगढ़, जालौर, भीनमाल, पिलानी, बीकानेर, प्रतापपुर गढ़ी वह सीटें हैं, जहां पर निर्दलीय अपनी भूमिका अहम रूप से निभाएंगे.
वहीं कांग्रेस की मानें तो पार्टी के संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस इस बार कम से कम 30 निकायों में अपना बोर्ड बनाएगी. यह संख्या बढ़कर 34 तक जा सकती है.
वहीं महेश शर्मा ने माना कि 15 निगम वार्डों में भाजपा भी अपने बोर्ड बना लेगी. शर्मा की मानें तो अब तक आए नतीजों के अनुसार 2105 वार्डों में से 965 वार्ड कांग्रेस ने जीते हैं. 732 वार्ड भाजपा ने और 406 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं. कुछ वार्डों के नतीजे आने अभी बाकी है. कुल मिलाकर निकायों के अब तक आए परिणामों से कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल है.