ETV Bharat / city

राहुल गांधी अच्छे इंसान, देशवासियों के लिए सबकुछ कुर्बान करने के लिए तैयार हैं : CM गहलोत

congress nav sankalp shivir last day
congress nav sankalp shivir last day
author img

By

Published : May 15, 2022, 12:27 PM IST

Updated : May 15, 2022, 7:43 PM IST

19:42 May 15

मुख्यमंत्री ने की राहुल गांधी की जमकर तारीफ...

कांग्रेस का नव संकल्प शिविर समाप्ति के बाद गहलोत की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ने कहा- नव संकल्प शिविर रहा शानदार

कई मुद्दों पर गहन मंथन और चिंतन किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा- देश में राष्ट्र सर्वोपरि है, लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार छद्म राष्ट्रवाद से लोगों को परेशान कर रही है

मुख्यमंत्री ने की राहुल गांधी की जमकर तारीफ

सीएम ने कहा- राहुल गांधी अच्छे इंसान हैं. उन्होंने देशवासियों के लिए सबकुछ कुर्बान करने के लिए तैयार हैं

राहुल गांधी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सभी मुद्दों को उठा रहे हैं

सीएम ने कहा- कि देश से कांग्रेस का संबंध टूटा नहीं कमजोर जरूर हुआ है

18:17 May 15

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन...

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन

सोनिया गांधी, अंबिका सोनी और अन्य नेता हुए हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट के लिए रवाना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी साथ में

17:39 May 15

नेताओं का रवानगी का सिलसिला हुआ शुरू...

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन

नेताओं का रवानगी का सिलसिला हुआ शुरू

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हुए एयरपोर्ट के लिए रवाना

16:03 May 15

राहुल गांधी का बड़ा बयान...

कांग्रेस पार्टी ही जनता की पार्टी है. इस देश में कोई ऐसी जाति और धर्म नहीं है जो ऐसा कह सके कि कांग्रेस पार्टी ने अपने दरवाजे हमारे लिए बंद कर दिए हैं.

रीजनल पार्टी कोई किसी जाति की है, वह सबकी नहीं है. कांग्रेस पार्टी ही पूरे देश की पार्टी है.

कांग्रेस को घबराने की जरूरत नहीं. हम सड़क पर उतरेंगे और भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से जैसे कांग्रेसी लड़ते हैं, हम पूरा दम लगाकर लड़ेंगे.

आप सभी यहां आए और हमें बताया कि कैसे किस रास्ते में आगे चलना है. हमारे सीनियर नेताओं ने भी बताया कि हमें किस रास्ते पर जाना है. काफी कुछ साफ हुआ है कि कांग्रेस आगे क्या करे और हमारी राजनीतिक स्थिति क्या है.

15:14 May 15

20 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी...

केरल के तर्ज पर राष्ट्रीय ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

1 पद पर एक नेता 5 साल तक, फिर 3 साल का इंतजार को मुहर

कांग्रेस अध्यक्ष के सहयोग के लिए कमेटी बनेगी जो cwc के सदस्य हैं और वो आगे मुद्दों पर रूप रेखा तय करेगी

हर राज्य में सियासी मुद्दों के लिए कमेटी बनेगी

ईवीएम पर राजनीतिक प्रस्ताव पास हुआ है समान विचारधारा वाली पार्टी से इस मसले पर होगी चर्चा

अलग-अलग कमेटी बनाई जाएंगी जो कांग्रेस अध्यक्ष को एसिस्ट करेंगे

एक परिवार एक टिकट पर लगी मुहर

संगठन में 50% भागीदारी युवाओं की

ब्लॉक स्तर से सीडब्ल्यूसी की टीम में होगा 50% युवा

एसी/एसटी/ओबीसी/ अल्पसंख्यक भी युवा की 50% वाले कोटे में होंगे शामिल

ब्लॉक स्तर से लेकर कांग्रेस कार्यसमिति तक एक फिक्स कार्यकाल होगा

प्रदेश प्रभारी ज्यादा से ज्यादा समय राज्य में देंगे

युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाई जाए

भारत जोड़ो यात्रा हरेक राज्य को यात्रा की रूप रेखा तय करने का जिम्मा दिया गया

12:30 May 15

चिंतन शिविर के लिए बनी सभी छह कमेटी के प्रमुखों ने सौंपी सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट

12:00 May 15

कांग्रेस नव संकल्प शिविर LIVE Update

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में देरी से शुरू हुई है. सभी बैठक में शामिल हो रहे नेताओं से वन-टू-वन सुझाव के लिए जा रहे हैं. यह सभी सुझाव नेताओं से लिखित में मांगे जा रहे हैं.

19:42 May 15

मुख्यमंत्री ने की राहुल गांधी की जमकर तारीफ...

कांग्रेस का नव संकल्प शिविर समाप्ति के बाद गहलोत की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ने कहा- नव संकल्प शिविर रहा शानदार

कई मुद्दों पर गहन मंथन और चिंतन किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा- देश में राष्ट्र सर्वोपरि है, लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार छद्म राष्ट्रवाद से लोगों को परेशान कर रही है

मुख्यमंत्री ने की राहुल गांधी की जमकर तारीफ

सीएम ने कहा- राहुल गांधी अच्छे इंसान हैं. उन्होंने देशवासियों के लिए सबकुछ कुर्बान करने के लिए तैयार हैं

राहुल गांधी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सभी मुद्दों को उठा रहे हैं

सीएम ने कहा- कि देश से कांग्रेस का संबंध टूटा नहीं कमजोर जरूर हुआ है

18:17 May 15

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन...

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन

सोनिया गांधी, अंबिका सोनी और अन्य नेता हुए हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट के लिए रवाना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी साथ में

17:39 May 15

नेताओं का रवानगी का सिलसिला हुआ शुरू...

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन

नेताओं का रवानगी का सिलसिला हुआ शुरू

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हुए एयरपोर्ट के लिए रवाना

16:03 May 15

राहुल गांधी का बड़ा बयान...

कांग्रेस पार्टी ही जनता की पार्टी है. इस देश में कोई ऐसी जाति और धर्म नहीं है जो ऐसा कह सके कि कांग्रेस पार्टी ने अपने दरवाजे हमारे लिए बंद कर दिए हैं.

रीजनल पार्टी कोई किसी जाति की है, वह सबकी नहीं है. कांग्रेस पार्टी ही पूरे देश की पार्टी है.

कांग्रेस को घबराने की जरूरत नहीं. हम सड़क पर उतरेंगे और भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से जैसे कांग्रेसी लड़ते हैं, हम पूरा दम लगाकर लड़ेंगे.

आप सभी यहां आए और हमें बताया कि कैसे किस रास्ते में आगे चलना है. हमारे सीनियर नेताओं ने भी बताया कि हमें किस रास्ते पर जाना है. काफी कुछ साफ हुआ है कि कांग्रेस आगे क्या करे और हमारी राजनीतिक स्थिति क्या है.

15:14 May 15

20 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी...

केरल के तर्ज पर राष्ट्रीय ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

1 पद पर एक नेता 5 साल तक, फिर 3 साल का इंतजार को मुहर

कांग्रेस अध्यक्ष के सहयोग के लिए कमेटी बनेगी जो cwc के सदस्य हैं और वो आगे मुद्दों पर रूप रेखा तय करेगी

हर राज्य में सियासी मुद्दों के लिए कमेटी बनेगी

ईवीएम पर राजनीतिक प्रस्ताव पास हुआ है समान विचारधारा वाली पार्टी से इस मसले पर होगी चर्चा

अलग-अलग कमेटी बनाई जाएंगी जो कांग्रेस अध्यक्ष को एसिस्ट करेंगे

एक परिवार एक टिकट पर लगी मुहर

संगठन में 50% भागीदारी युवाओं की

ब्लॉक स्तर से सीडब्ल्यूसी की टीम में होगा 50% युवा

एसी/एसटी/ओबीसी/ अल्पसंख्यक भी युवा की 50% वाले कोटे में होंगे शामिल

ब्लॉक स्तर से लेकर कांग्रेस कार्यसमिति तक एक फिक्स कार्यकाल होगा

प्रदेश प्रभारी ज्यादा से ज्यादा समय राज्य में देंगे

युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाई जाए

भारत जोड़ो यात्रा हरेक राज्य को यात्रा की रूप रेखा तय करने का जिम्मा दिया गया

12:30 May 15

चिंतन शिविर के लिए बनी सभी छह कमेटी के प्रमुखों ने सौंपी सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट

12:00 May 15

कांग्रेस नव संकल्प शिविर LIVE Update

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में देरी से शुरू हुई है. सभी बैठक में शामिल हो रहे नेताओं से वन-टू-वन सुझाव के लिए जा रहे हैं. यह सभी सुझाव नेताओं से लिखित में मांगे जा रहे हैं.

Last Updated : May 15, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.