ETV Bharat / city

राज्यसभा का रण : कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी का आज अंतिम दिन, होगा मॉक पोल - मॉक पोल

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए बाड़ेबंदी किए गए कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों का आज अंतिम दिन है. आज विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट कैसे करते हैं, इसके लिए मॉक पोल करवाया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजुद रहेंगे.

jaipur news, Mock pole, Congress MLAs
कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी में मॉक पोल
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:47 AM IST

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा के रण के तहत कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ाबंदी का गुरुवार को अंतिम दिन है. इस अंतिम दिन में विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट कैसे करते हैं इसके लिए मॉक पोल करवाया जाएगा. विधायकों को पहले यह बताया जाएगा कि किस विधायक की पहली प्राथमिकता संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल होंगे और किस विधायक की नीरज डांगी. उसी के तहत मॉक पोलिंग भी गुरुवार को करवाई जाएगी.

कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी में मॉक पोल

मॉक पोल गुरुवार दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 12 बजे से लेकर 2 बजे तक मॉक पोल होगा. तो वहीं दूसरे चरण में शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक मॉक पोल किया जाएगा. बुधवार रात 9 बजे से अब शुक्रवार सुबह 9 बजे तक किसी भी विधायक को होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी अगर किसी विधायक को अत्यंत जरूरी काम होगा तो वह पास के द्वारा ही जा सकेगा. सभी विधायक अब शुक्रवार को सुबह 9 से 10 के बीच बसों में सवार होकर एक साथ मतदान करने विधानसभा पहुंचेंगे.

वहीं राज्यसभा चुनाव से 1 दिन पहले आज कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी रिसोर्ट में दिखाई देंगे. इनमें पर्यवेक्षक के तौर पर रणदीप सुरजेवाला, टी एस सिंह देव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी जयपुर पहुंचेंगे. तो वही चुनाव की कमान पहले से संभाले एआईसीसी प्रभारी अविनाश पांडे और चारों सहप्रभारी भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- वंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

ऐसे में गुरुवार को विधायकों को खास तौर पर मॉक पोल के जरिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी और उन्हें यह हिदायत भी दी जाएगी कि अगर किसी का वोट गलत जाता है, तो ऐसे में नतीजे झेलने के लिए उसे तैयार रहना होगा. इन राज्यसभा चुनाव की रिपोर्ट सीधा दिल्ली पहुंचेगी. ऐसे में तमाम विधायक गंभीरता के साथ राज्यसभा के मतदान की तैयारी में जुटे हैं.

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा के रण के तहत कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ाबंदी का गुरुवार को अंतिम दिन है. इस अंतिम दिन में विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट कैसे करते हैं इसके लिए मॉक पोल करवाया जाएगा. विधायकों को पहले यह बताया जाएगा कि किस विधायक की पहली प्राथमिकता संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल होंगे और किस विधायक की नीरज डांगी. उसी के तहत मॉक पोलिंग भी गुरुवार को करवाई जाएगी.

कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी में मॉक पोल

मॉक पोल गुरुवार दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 12 बजे से लेकर 2 बजे तक मॉक पोल होगा. तो वहीं दूसरे चरण में शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक मॉक पोल किया जाएगा. बुधवार रात 9 बजे से अब शुक्रवार सुबह 9 बजे तक किसी भी विधायक को होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी अगर किसी विधायक को अत्यंत जरूरी काम होगा तो वह पास के द्वारा ही जा सकेगा. सभी विधायक अब शुक्रवार को सुबह 9 से 10 के बीच बसों में सवार होकर एक साथ मतदान करने विधानसभा पहुंचेंगे.

वहीं राज्यसभा चुनाव से 1 दिन पहले आज कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी रिसोर्ट में दिखाई देंगे. इनमें पर्यवेक्षक के तौर पर रणदीप सुरजेवाला, टी एस सिंह देव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी जयपुर पहुंचेंगे. तो वही चुनाव की कमान पहले से संभाले एआईसीसी प्रभारी अविनाश पांडे और चारों सहप्रभारी भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- वंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

ऐसे में गुरुवार को विधायकों को खास तौर पर मॉक पोल के जरिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी और उन्हें यह हिदायत भी दी जाएगी कि अगर किसी का वोट गलत जाता है, तो ऐसे में नतीजे झेलने के लिए उसे तैयार रहना होगा. इन राज्यसभा चुनाव की रिपोर्ट सीधा दिल्ली पहुंचेगी. ऐसे में तमाम विधायक गंभीरता के साथ राज्यसभा के मतदान की तैयारी में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.