ETV Bharat / city

राजस्थान सियासी घमासान के बीच भाजपा का एक और परिवाद - Rajasthan Congress News

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने सोडाला पुलिस थाने में एक और परिवाद दिया है. भाजपा ने यह परिवाद पिछले दिनों राजभवन में कांग्रेस विधायकों के धरने को लेकर दिया है.

Rajasthan BJP News,  Congress MLAs protest in Raj Bhavan
भाजपा ने थाने में दिया एक और परिवाद
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब एक और परिवाद भाजपा ने सोडाला पुलिस थाने में दिया है. ये परिवाद राजभवन में पिछले दिनों हुए कांग्रेस विधायकों के धरने को लेकर है. इसके खिलाफ भाजपा नेता शैलेंद्र भार्गव ने परिवाद देकर कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

भाजपा ने थाने में दिया एक और परिवाद

परिवाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता अजय माकन सहित अन्य विधायकों का जिक्र किया गया है. परिवाद में हाल ही में राजभवन में कांग्रेस विधायकों की ओर से दिए गए धरने और की गई नारेबाजी का जिक्र किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से राज्यपाल को लेकर दिए गए बयान का जिक्र किया गया है.

पढ़ें- गहलोत सरकार बचे या जाए लेकिन बीजेपी को तो मजा ही आएगा, जाने क्यों...

शैलेंद्र भार्गव ने कहा कि इस प्रकार की घटना से राजभवन और राज्यपाल को आतंकित करने का काम किया गया है. इसके लिए कानून की विभिन्न धाराओं के तहत इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए. भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र भार्गव के साथ ही पूर्व युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष राजेश टिक्कीवाल, पूर्व जयपुर शहर मंत्री विजय शर्मा, पूर्व महामंत्री अजय पारीक के साथ ही बीजेपी मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लोकेश शर्मा मौजूद रहे.

राजभवन में कांग्रेस नेताओं ने की थी नारेबाजी

गौरतलब है कि 24 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से अकेले मुलाकात की. इस दौरान तमाम कांग्रेस और उनके समर्थित विधायक राजभवन में बने लॉन में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र भी विधायकों के बीच मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे, लेकिन उस समय भी विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे.

विधायकों ने राजभवन में तानाशाही नहीं चलेगी, अशोक गहलोत जिंदाबाद, विधानसभा सत्र बुलाओ और अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.. जैसे नारे लगाए. हालांकि, विधायकों ने राज्यपाल की गरिमा को देखते हुए नारेबाजी बंद कर दी थी.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब एक और परिवाद भाजपा ने सोडाला पुलिस थाने में दिया है. ये परिवाद राजभवन में पिछले दिनों हुए कांग्रेस विधायकों के धरने को लेकर है. इसके खिलाफ भाजपा नेता शैलेंद्र भार्गव ने परिवाद देकर कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

भाजपा ने थाने में दिया एक और परिवाद

परिवाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता अजय माकन सहित अन्य विधायकों का जिक्र किया गया है. परिवाद में हाल ही में राजभवन में कांग्रेस विधायकों की ओर से दिए गए धरने और की गई नारेबाजी का जिक्र किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से राज्यपाल को लेकर दिए गए बयान का जिक्र किया गया है.

पढ़ें- गहलोत सरकार बचे या जाए लेकिन बीजेपी को तो मजा ही आएगा, जाने क्यों...

शैलेंद्र भार्गव ने कहा कि इस प्रकार की घटना से राजभवन और राज्यपाल को आतंकित करने का काम किया गया है. इसके लिए कानून की विभिन्न धाराओं के तहत इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए. भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र भार्गव के साथ ही पूर्व युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष राजेश टिक्कीवाल, पूर्व जयपुर शहर मंत्री विजय शर्मा, पूर्व महामंत्री अजय पारीक के साथ ही बीजेपी मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लोकेश शर्मा मौजूद रहे.

राजभवन में कांग्रेस नेताओं ने की थी नारेबाजी

गौरतलब है कि 24 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से अकेले मुलाकात की. इस दौरान तमाम कांग्रेस और उनके समर्थित विधायक राजभवन में बने लॉन में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र भी विधायकों के बीच मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे, लेकिन उस समय भी विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे.

विधायकों ने राजभवन में तानाशाही नहीं चलेगी, अशोक गहलोत जिंदाबाद, विधानसभा सत्र बुलाओ और अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.. जैसे नारे लगाए. हालांकि, विधायकों ने राज्यपाल की गरिमा को देखते हुए नारेबाजी बंद कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.