जयपुर. मध्य प्रदेश में आए सियासी भूचाल के बाद अब मध्य प्रदेश भाजपा हो या कांग्रेस अपने सभी विधायकों को प्रदेश से बाहर लेकर जा रही है. भाजपा अपने विधायकों को पहले दिल्ली और फिर उसके बाद गुरुग्राम के आईटीसी ग्रेंड होटल में शिफ्ट कर चुकी है.
वहीं, कांग्रेस के विधायकों को जयपुर लाया जा गया है. सभी विधायक भोपाल एयरोपर्ट से रवाना हुए और दोपहर 2.30 बजे के आसपास जयपुर पहुंचे. विधायकों को इंडिगो के विशेष विमान से जयपुर लाया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं उनकी अगुवानी की मॉनिटरिंग करेंगे. इस काम में कई नेताओं को तैनात किया गया है.
वहीं, कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल ब्यूना विस्ता के अलावा अन्य होटल में भी रुकवाया जा सकता है. जानकारी मिली है कि होटल ब्यूना विस्ता में 50 कमरें कांग्रेस विधायकों के लिए बुक कर लिए गए हैं और होटल की आगे की सभी बुकिंग बंद कर दी गई हैं. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर भी विधायकों को होटल तक पहुंचाने के लिए लग्जरी बसों का इंतजाम कर दिया गया है.
पढ़ें- कमलनाथ का दावा- मध्य प्रदेश सरकार पर कोई संकट नहीं, हम सिद्ध करेंगे बहुमत
भोपाल से सभी विधायक इंडिगो के एयरक्राफ्ट के जरिए जयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रिसीव कर सकते हैं. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश के विधायकों को दोपहर 2 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर लाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से जयपुर के ब्यूना रिसोर्ट में ले जाया जाएगा.