ETV Bharat / city

'प्रदेश सरकार पर BJP के आरोप झूठे, केंद्र सरकार ने भी कोरोना के कारण बजट में 30 फीसदी कटौती की'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पेश किए गए बजट पर सवाल उठाने वाले भाजपा विधायकों पर कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने तीखा कटाक्ष किया है. विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान बोहरा ने कहा कि पिछली बार केंद्र सरकार ने भी कोरोना के कारण अपने बजट में 30 फीसदी की कमी की थी. ऐसे में प्रदेश में भी इसका असर पड़ा, क्योंकि कटौती होने से राजस्थान को जीएसटी का 14 हजार करोड़ रुपये अब तक नहीं मिल पाए हैं.

related to budget
कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने तीखा कटाक्ष
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 1:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बाहर गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बोहरा ने कहा कि बीजेपी वाले आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार ने पिछली बजट घोषणा पूरी नहीं की. लेकिन फरवरी-मार्च तक जब जीएसटी का पैसा आएगा तो पहले के बजट में कैसे उसे डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकता है. बोहरा ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के पास नोट छापने की मशीन RBI में पड़ी है, फिर भी वे नहीं कर पाए तो हमें क्यों कह रहे हैं.

कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने तीखा कटाक्ष...

बोहरा ने आरोप लगाया कि जीएसटी आने के बाद सभी राज्यों ने अपनी सोवेरिनिटी खो दी है. बोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिस्टम ऐसा डेवलप कर दिया है कि राज्य उसकी दया पर ही निर्भर हो गए हैं, क्योंकि जब जीएसटी का पैसा ही नहीं मिलेगा तो कार्य कैसे होंगे.

पढ़ें : कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं : CM गहलोत

उन्होंने आगे कहा कि बजट एलोकेशन इस प्रकार हो पाएगा ? कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली जाकर गुहार लगानी पड़ रही है तो कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों को केंद्र की सरकार राज्य के विकास के लिए उनके हिस्से का पैसा आसानी से कैसे दे देगी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बाहर गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बोहरा ने कहा कि बीजेपी वाले आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार ने पिछली बजट घोषणा पूरी नहीं की. लेकिन फरवरी-मार्च तक जब जीएसटी का पैसा आएगा तो पहले के बजट में कैसे उसे डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकता है. बोहरा ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के पास नोट छापने की मशीन RBI में पड़ी है, फिर भी वे नहीं कर पाए तो हमें क्यों कह रहे हैं.

कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने तीखा कटाक्ष...

बोहरा ने आरोप लगाया कि जीएसटी आने के बाद सभी राज्यों ने अपनी सोवेरिनिटी खो दी है. बोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिस्टम ऐसा डेवलप कर दिया है कि राज्य उसकी दया पर ही निर्भर हो गए हैं, क्योंकि जब जीएसटी का पैसा ही नहीं मिलेगा तो कार्य कैसे होंगे.

पढ़ें : कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं : CM गहलोत

उन्होंने आगे कहा कि बजट एलोकेशन इस प्रकार हो पाएगा ? कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली जाकर गुहार लगानी पड़ रही है तो कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों को केंद्र की सरकार राज्य के विकास के लिए उनके हिस्से का पैसा आसानी से कैसे दे देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.