जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बाहर गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बोहरा ने कहा कि बीजेपी वाले आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार ने पिछली बजट घोषणा पूरी नहीं की. लेकिन फरवरी-मार्च तक जब जीएसटी का पैसा आएगा तो पहले के बजट में कैसे उसे डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकता है. बोहरा ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के पास नोट छापने की मशीन RBI में पड़ी है, फिर भी वे नहीं कर पाए तो हमें क्यों कह रहे हैं.
बोहरा ने आरोप लगाया कि जीएसटी आने के बाद सभी राज्यों ने अपनी सोवेरिनिटी खो दी है. बोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिस्टम ऐसा डेवलप कर दिया है कि राज्य उसकी दया पर ही निर्भर हो गए हैं, क्योंकि जब जीएसटी का पैसा ही नहीं मिलेगा तो कार्य कैसे होंगे.
पढ़ें : कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं : CM गहलोत
उन्होंने आगे कहा कि बजट एलोकेशन इस प्रकार हो पाएगा ? कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली जाकर गुहार लगानी पड़ रही है तो कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों को केंद्र की सरकार राज्य के विकास के लिए उनके हिस्से का पैसा आसानी से कैसे दे देगी.