जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस विधायक एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से राजस्थान एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी को लिखा गया एक पत्र राजनीतिक गलियारों में चर्चा का एक बड़ा विषय बना हुआ है. दरअसल, महेश जोशी ने डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी को एक पत्र लिखकर इस बात का जिक्र किया है कि मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है.
साथ ही सरकार को अस्थिर करने में लगी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग महेश जोशी ने पत्र में की है. इसके साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से भी इस प्रकरण के बारे में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को अवगत करवाया गया है.
दरअसल, राजस्थान में 19 जून को तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है और उससे पहले कांग्रेस विधायक एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से लिखा गया एक पत्र खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. महेश जोशी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के विधायक और साथ ही वह निर्दलीय विधायक जो उनकी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं, उनकी खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा रहा है.
साथ ही बताया कि सरकार को अस्थिर करने में लगी ताकतें विधायकों को फोन कर खरीदने का प्रयास कर रही हैं, जिसे लेकर महेश जोशी ने डीजी एसीबी से पूरे प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, जो विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगे हुए हैं.