ETV Bharat / city

सदन में फिर उठा बालोतरा को जिला बनाने का मामला, मदन प्रजापत बोले- संकल्प लिया है तो निभाउंगा चाहे जो हो जाए

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को दोबारा बालोतरा को जिला बनाने की मांग (congress mla demands to make balotra as a district in assembly) उठी. कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि बलोतरा की जनता ने उन्हें विधानसभा भेजा ही केवल बालोतरा को जिला बनाने के लिए है.

congress mla demands to make balotra as a district in assembly
मदन प्रजापत बोले- संकल्प लिया है तो निभाउंगा चाहे जो हो जाए
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 7:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर बालोतरा को जिला बनाए जाने की मांग (congress mla demands to make balotra as a district in assembly) उठी. कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने ये मांग उठाई और यह तक कह दिया कि मुझे बालोतरा की जनता ने केवल जिला बनाने के लिए ही विधानसभा में भेजा है. इसके लिए मैंने जो संकल्प लिया है उससे पीछे नहीं हटूंगा चाहे बीमार पड़ें या जान जाए. इस दौरान सदन में मौजूद राजेंद्र राठौड़ ने प्रजापत पर चुटकी भी ली.

दरअसल मदन प्रजापत उद्योग और देवस्थान विभाग की अनुदान मांगों पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बालोतरा को जिला बनाने की मांग दोहराई और यह भी कहा कि क्षेत्र के लोग बोलते हैं कि आप नंगे पांव हो गर्मियां आ रही हैं, बीमार पड़ जाओगे. लेकिन 'मैं कहता हूं कि चाहे बीमार पड़ें या कुछ और हो मैंने जो संकल्प लिया है उसे निभाऊंगा'. मदन प्रजापत ने कहा मुझे गर्व है कि मैं सत्ता पक्ष और मुख्यमंत्री का विधायक हूं. इसलिए मांग तो उन्हीं से करूंगा और जब तक बालोतरा जिला नहीं बनता तब तक अपना संकल्प निभाऊंगा. प्रजापत ने कहा विधायक या मंत्री पद नहीं बल्कि बालोतरा को जिला बनाने की ही प्राथमिकता है और इस पर कायम रहूंगा.

राजेन्द्र राठौड़ ने ली चुटकी, मंत्री की गैरमौजूदगी पर भी बरसेः इस दौरान सदन में मौजूद राजेंद्र राठौड ने व्यंगात्मक लहजे में प्रजापत की चुटकी भी ली. राठौड़ ने कहा कि माननीय सदस्य ने कहा कि 'मैं पूरा आत्म बल के साथ अपने संकल्प को पूरा करूंगा फिर चाहे उसके लिए कुछ भी क्यों ना हो जाए'. राठौड़ ने कहा 'यदि इस संकल्प को पूरा होने में आपका आत्मबलिदान हो गया तो बालोतरा में आप की मूर्ति पर सबसे पहले माला चढ़ाने वाला बंदा मैं ही होऊंगा'. सदन में इस दौरान मंत्री और अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर भी राठौड़ बरसे और कहा कि केवल दो मंत्री बैठे हैं. मतलब हम दो और हमारे 6 मौजूद हैं. राठौड ने कहा 'सभापति जी यहां जो मौजूद हैं वो भी कोई नोट नहीं कर रहे'. तब उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी में कहा में नोट कर रहा हूं देख लीजिए.

पढ़ें- पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी का कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत पर पलटवार...कहा- अंडरपास कैंसिल नहीं करवाया

सरकार ने मंदिर का भोग और व्यवस्था का पैसा कर दिया आधाः बहस में शामिल होते हुए भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार में देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों में ठाकुरजी को लगने वाले भोग की सामग्री भी पहले से आधी कर दी. यहां के पुजारियों के वेतन का अब तक कोई पता नहीं है. जोशी ने कहा 'क्या सरकार को यह लगता है कि ठाकुर जी बीमार पड़ गए जो भोग की सामग्री नहीं खाएंगे'?.

पढ़ें- कोई सार्थक चर्चा या बहस के बजाय विपक्ष के हंगामे के कारण बर्बाद हो रहा है सदन का समय : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

उद्योग में स्थानीय युवाओं को मिले प्राथमिकताः उद्योग विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव और जैतारण से भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने राजस्थान में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की. यादव ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में उद्योग धंधे लगे हैं. बाहर की कंपनियां आकर यहां अपना उद्योग और फैक्ट्रियां लगाती हैं. संसाधन का दोहन हमारे क्षेत्र का होता है और प्रदूषण का सामना भी हमें करना पड़ता है. लेकिन हमारे ही स्थानीय युवाओं को उसमें रोजगार नहीं मिल पाता. ऐसे में सरकार को यह व्यवस्था करना चाहिए कि स्थानीय युवाओं को रोजगार में पूरी प्राथमिकता मिले.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर बालोतरा को जिला बनाए जाने की मांग (congress mla demands to make balotra as a district in assembly) उठी. कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने ये मांग उठाई और यह तक कह दिया कि मुझे बालोतरा की जनता ने केवल जिला बनाने के लिए ही विधानसभा में भेजा है. इसके लिए मैंने जो संकल्प लिया है उससे पीछे नहीं हटूंगा चाहे बीमार पड़ें या जान जाए. इस दौरान सदन में मौजूद राजेंद्र राठौड़ ने प्रजापत पर चुटकी भी ली.

दरअसल मदन प्रजापत उद्योग और देवस्थान विभाग की अनुदान मांगों पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बालोतरा को जिला बनाने की मांग दोहराई और यह भी कहा कि क्षेत्र के लोग बोलते हैं कि आप नंगे पांव हो गर्मियां आ रही हैं, बीमार पड़ जाओगे. लेकिन 'मैं कहता हूं कि चाहे बीमार पड़ें या कुछ और हो मैंने जो संकल्प लिया है उसे निभाऊंगा'. मदन प्रजापत ने कहा मुझे गर्व है कि मैं सत्ता पक्ष और मुख्यमंत्री का विधायक हूं. इसलिए मांग तो उन्हीं से करूंगा और जब तक बालोतरा जिला नहीं बनता तब तक अपना संकल्प निभाऊंगा. प्रजापत ने कहा विधायक या मंत्री पद नहीं बल्कि बालोतरा को जिला बनाने की ही प्राथमिकता है और इस पर कायम रहूंगा.

राजेन्द्र राठौड़ ने ली चुटकी, मंत्री की गैरमौजूदगी पर भी बरसेः इस दौरान सदन में मौजूद राजेंद्र राठौड ने व्यंगात्मक लहजे में प्रजापत की चुटकी भी ली. राठौड़ ने कहा कि माननीय सदस्य ने कहा कि 'मैं पूरा आत्म बल के साथ अपने संकल्प को पूरा करूंगा फिर चाहे उसके लिए कुछ भी क्यों ना हो जाए'. राठौड़ ने कहा 'यदि इस संकल्प को पूरा होने में आपका आत्मबलिदान हो गया तो बालोतरा में आप की मूर्ति पर सबसे पहले माला चढ़ाने वाला बंदा मैं ही होऊंगा'. सदन में इस दौरान मंत्री और अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर भी राठौड़ बरसे और कहा कि केवल दो मंत्री बैठे हैं. मतलब हम दो और हमारे 6 मौजूद हैं. राठौड ने कहा 'सभापति जी यहां जो मौजूद हैं वो भी कोई नोट नहीं कर रहे'. तब उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी में कहा में नोट कर रहा हूं देख लीजिए.

पढ़ें- पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी का कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत पर पलटवार...कहा- अंडरपास कैंसिल नहीं करवाया

सरकार ने मंदिर का भोग और व्यवस्था का पैसा कर दिया आधाः बहस में शामिल होते हुए भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार में देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों में ठाकुरजी को लगने वाले भोग की सामग्री भी पहले से आधी कर दी. यहां के पुजारियों के वेतन का अब तक कोई पता नहीं है. जोशी ने कहा 'क्या सरकार को यह लगता है कि ठाकुर जी बीमार पड़ गए जो भोग की सामग्री नहीं खाएंगे'?.

पढ़ें- कोई सार्थक चर्चा या बहस के बजाय विपक्ष के हंगामे के कारण बर्बाद हो रहा है सदन का समय : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

उद्योग में स्थानीय युवाओं को मिले प्राथमिकताः उद्योग विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव और जैतारण से भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने राजस्थान में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की. यादव ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में उद्योग धंधे लगे हैं. बाहर की कंपनियां आकर यहां अपना उद्योग और फैक्ट्रियां लगाती हैं. संसाधन का दोहन हमारे क्षेत्र का होता है और प्रदूषण का सामना भी हमें करना पड़ता है. लेकिन हमारे ही स्थानीय युवाओं को उसमें रोजगार नहीं मिल पाता. ऐसे में सरकार को यह व्यवस्था करना चाहिए कि स्थानीय युवाओं को रोजगार में पूरी प्राथमिकता मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.