जयपुर. कोरोना की इस जंग में भी लोग सियासत करना नहीं छोड़ रहे है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है., जिसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, चित्तौड़गढ़ के कांग्रेस से बेगू विधायक राजेंद्र बिधूड़ी लोगों को राशन बांट रहे थे, इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि कोरोना की इस जंग में कौन अच्छा है, प्रधानमंत्री मोदी या मुख्यमंत्री गहलोत.
इस दौरान विधायक ने एक महिला से सवाल किया कि आप बताइए, प्रधानमंत्री मोदी अच्छे है या मुख्यमंत्री गहलोत अच्छे है. इस दौरान महिला मोदी का नाम लिया, तो इस पर विधायक उखड़ गए और उन्होंने कहा कि तब राशन वापस रख दो, आपको राशन लेने का कोई हक नहीं है.
-
जनता की तकलीफ़ों का अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। लॉकडाउन जैसे कठिन समय में जहां एक ओर प्रदेश के लोग राशन के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता वोटबैंक की राजनीति कर गरीबों की भावनाओं का मजाक बना रहे हैं। बेहद शर्मनाक! pic.twitter.com/1hEaD2nV4t
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनता की तकलीफ़ों का अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। लॉकडाउन जैसे कठिन समय में जहां एक ओर प्रदेश के लोग राशन के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता वोटबैंक की राजनीति कर गरीबों की भावनाओं का मजाक बना रहे हैं। बेहद शर्मनाक! pic.twitter.com/1hEaD2nV4t
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 19, 2020जनता की तकलीफ़ों का अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। लॉकडाउन जैसे कठिन समय में जहां एक ओर प्रदेश के लोग राशन के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता वोटबैंक की राजनीति कर गरीबों की भावनाओं का मजाक बना रहे हैं। बेहद शर्मनाक! pic.twitter.com/1hEaD2nV4t
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 19, 2020
पढ़ें- विश्व धरोहर दिवस पर बनाया आमेर महल और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का फेसबुक और टि्वटर अकाउंट
ऐसे में राशन वितरण के दौरान लोगों की भीड़ भी यह बयां कर रही है कि विधायक राशन बांटने के नाम पर अपनी राजनीति गरमा रहे है और सभाएं कर रहे है. वहीं, राशन बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. ऐसे में ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.