जयपुर. प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हटा तो अब भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता और पदाधिकारियों के तबादलों को उद्योग बनाकर काम कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया है. रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी तबादलों के नाम पर कर्मचारियों से वसूली कर रहे हैं.
उनके अनुसार प्रत्येक तबादले की कीमत फिक्स है, जैसा पद वैसी कीमत अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूल की जा रही है. विधायक शर्मा ने सरकार के तबादला नीति को तबादला उद्योग करार दिया और कहा कि कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है और सिद्धांतों से समझौता कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि लगता है कांग्रेस पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है. कांग्रेस के विधायक सोचते थे कि सरकार कांग्रेस की है या नहीं. कांग्रेस के विधायकों की आपत्ति के बाद ही विधायकों को राजी करने के लिए तबादलों पर प्रतिबंध हटाया गया. लेकिन हटाने के बाद प्रदेश में लगता है कि अब तमा तमा उद्योग शुरू हो गया है. हर तबादले की कीमत लेकर तबादले किए जा रहे हैं, जो किसी गांव में पहले से स्थापित कर्मचारी है, उनको वहां रखने के नाम पर उगाही की जा रही है.