जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन रविवार को जयपुर पहुंचे. प्रभारी बनने के बाद पहली बार अजय माकन के जयपुर पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया. अजय माकन दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए जयपुर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की ओर से अजय माकन का जगह-जगह पर स्वागत किया गया.
वहीं, राजधानी के चंदवाजी, भानपुर मोड़ और आमेर कूकस में कांग्रेस के नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान अजय माकन को पुष्प भेंट कर राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, पीसीसी सचिव मोहन डागर समेत कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें- भाजपा की बैठक में वी सतीश की खरी-खरी, कहा- दिल की नहीं दल की सोच कर काम करें प्रभारी
इस बीच काफी संख्या में कार्यकर्ता कूकस पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय माकन और कांग्रेस के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. स्वागत कार्यक्रम के दौरान पुलिस की ओर से अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से सुव्यवस्थित रहने की अपील की.
इसके बाद चंदवाजी में कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का स्वागत किया. वहीं, भानपुर मोड़ पर विधायक गोपाल मीणा के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नए कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का स्वागत किया. इसके बाद भानपुर से सीधे कूकस पहुंचे, जहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके तुरंत बाद ही रवाना होकर माकन सीएम आवास पर पहुंचे, जहां सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की.
इन नेताओं के आइसोलेशन पर चर्चा तेज
28 अगस्त को हुए नीट और जेईई परीक्षा के विरोध प्रदर्शन में प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ शामिल हुए पूर्व सांसद अश्क अली टाक, सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान माकन का स्वागत करने पहुंचे थे. प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही इन नेताओं के कूकस में पहुंचकर माकन के स्वागत के बाद चर्चा तेज हो गई है.
माना जा रहा है कि इन नेताओं को या तो प्रताप सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं थी, या फिर ये सभी नेता चूक कर बैठे हैं. क्योंकि, प्रताप सिंह ने भी ट्वीट किया था कि 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे लोग या तो तुरंत आइसोलेट हो जाएं और अपना टेस्ट कराएं'. वहीं, अब सोमवार को अजय माकन की ओर से पीसीसी में की जाने वाली मुलाकातों में सचिन पायलट समेत इन नेताओं को लेकर संश्य की स्थिति बनती दिखाई दे रही है.