ETV Bharat / city

अजय माकन, बंसल और तरुण की कोरोना रिपोर्ट आई NEGATIVE - राजस्थान कांग्रेस से जुड़ी खबर

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन रविवार से राजस्थान के दौरे पर हैं. यहां पहुंचने के बाद अजय माकन के साथ ही सह प्रभारी विवेक बंसल, तरुण कुमार ने कोरोना टेस्ट कराया. तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन नेताओं को लेकर चर्चा तेज है जो उनके साथ 28 अगस्त को धरना-प्रदर्शन में शामिल थे.

अजय माकन ने कोरोना टेस्ट के लिए दिए सैंपल
अजय माकन ने कोरोना टेस्ट के लिए दिए सैंपल
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 10:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन रविवार से प्रदेश के दौरे पर हैं. एक ओर अजय माकन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कांग्रेस के नेताओं में डर का माहौल है. यही कारण है कि सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने अपना कोरोना का सैंपल दिया है. ना केवल प्रभारी बल्कि सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार ने भी अपना सैंपल दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल खासा कोठी में जाकर नेताओं का सैंपल लिया जा रहा है.

दरअसल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना संक्रमित आने के बाद रविवार को अजय माकन का स्वागत करने जयपुर के वो नेता भी पहुंच गए थे, जो प्रताप सिंह के संपर्क में 28 अगस्त को नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करवाने के लिए हुए विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे. ऐसे में सतर्कता बरतते हुए इन तीनों नेताओं ने भी अपने सैंपल दे दिए हैं.

अजय माकन ने कोरोना टेस्ट के लिए दिए सैंपल

यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी माकन का तीन दिवसीय दौरा, PCC में नेताओं से कर रहे संवाद

कहा जा रहा है कि आज राजस्थान के ज्यादातर विधायक खास तौर पर जयपुर के विधायक भी अपनी कोरोना की जांच करवाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से अपील की है कि जिस तरीके से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए विधायक अपनी जांच करवाएं. वही नीट और जेईई परीक्षाओं के विरोध में जाने वाले अश्क अली टांक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भी पहुंच गए, जबकि उन्हें भी अपना टेस्ट करवाना था और घर में ही आइसोलेट होकर रहना था.

माकन की रिपोर्ट आई निगेटिव

कोरोना के खतरे को भांपते हुए प्रभारी अजय माकन ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार ने भी कोरोना का टेस्ट करवाया था इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. वहीं, दूसरी तरफ तीन ऐसे नेता भी हैं जो 28 अगस्त को हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ मौजूद थे. पूर्व सांसद अश्क अली टाक और मंत्री परसादी लाल मीणा तो मंत्री प्रताप सिंह के नजदीक बैठे थे. वहीं, अर्चना शर्मा कुछ दूरी पर बैठी थी. खाचरियावास के पॉजिटिव आने के बाद भी इन नेताओं के सोमवार को पीसीसी कार्यालय पहुंचने पर चर्चाएं तेज हैं. आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस में हुए का फीडबैक प्रोग्राम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नाते सचिन पायलट को भी पहुंचना था. पायलट भी 28 अगस्त को हुए कार्यक्रम में मौजूद थे. ऐसे में संवेदनशीलता दिखाते हुए पायलट आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नहीं गए.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन रविवार से प्रदेश के दौरे पर हैं. एक ओर अजय माकन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कांग्रेस के नेताओं में डर का माहौल है. यही कारण है कि सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने अपना कोरोना का सैंपल दिया है. ना केवल प्रभारी बल्कि सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार ने भी अपना सैंपल दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल खासा कोठी में जाकर नेताओं का सैंपल लिया जा रहा है.

दरअसल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना संक्रमित आने के बाद रविवार को अजय माकन का स्वागत करने जयपुर के वो नेता भी पहुंच गए थे, जो प्रताप सिंह के संपर्क में 28 अगस्त को नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करवाने के लिए हुए विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे. ऐसे में सतर्कता बरतते हुए इन तीनों नेताओं ने भी अपने सैंपल दे दिए हैं.

अजय माकन ने कोरोना टेस्ट के लिए दिए सैंपल

यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी माकन का तीन दिवसीय दौरा, PCC में नेताओं से कर रहे संवाद

कहा जा रहा है कि आज राजस्थान के ज्यादातर विधायक खास तौर पर जयपुर के विधायक भी अपनी कोरोना की जांच करवाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से अपील की है कि जिस तरीके से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए विधायक अपनी जांच करवाएं. वही नीट और जेईई परीक्षाओं के विरोध में जाने वाले अश्क अली टांक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भी पहुंच गए, जबकि उन्हें भी अपना टेस्ट करवाना था और घर में ही आइसोलेट होकर रहना था.

माकन की रिपोर्ट आई निगेटिव

कोरोना के खतरे को भांपते हुए प्रभारी अजय माकन ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार ने भी कोरोना का टेस्ट करवाया था इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. वहीं, दूसरी तरफ तीन ऐसे नेता भी हैं जो 28 अगस्त को हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ मौजूद थे. पूर्व सांसद अश्क अली टाक और मंत्री परसादी लाल मीणा तो मंत्री प्रताप सिंह के नजदीक बैठे थे. वहीं, अर्चना शर्मा कुछ दूरी पर बैठी थी. खाचरियावास के पॉजिटिव आने के बाद भी इन नेताओं के सोमवार को पीसीसी कार्यालय पहुंचने पर चर्चाएं तेज हैं. आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस में हुए का फीडबैक प्रोग्राम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नाते सचिन पायलट को भी पहुंचना था. पायलट भी 28 अगस्त को हुए कार्यक्रम में मौजूद थे. ऐसे में संवेदनशीलता दिखाते हुए पायलट आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नहीं गए.

Last Updated : Aug 31, 2020, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.