ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदलकर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा को राजनीतिक अवसर मान बैठे कांग्रेस नेता वैक्सीन को विदेश भेजने के नाम पर दुष्प्रचार कर रहे हैं.

Jaipur News,  Rajendra Rathore targeted Congress
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 17, 2021, 3:54 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:24 PM IST

जयपुर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदलकर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही भारत ने सबसे पहले वैक्सीन का इजाद किया. भारत ने ही दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

पढ़ें- पोस्टर, पंगा और पॉलिटिक्स: वैक्सीनेशन पर विपक्ष और सोशल मीडिया के निशाने पर मोदी सरकार

राठौड़ ने ट्वीट के जरिए एक बयान जारी कर कहा कि कहा कि विकसित देशों के पास जब पर्याप्त संसाधन होने के बाद भी वह वैक्सीन बनाने में असक्षम थे, तब पीएम मोदी के नेतृत्व में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने देश में कम संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद दो स्वदेशी वैक्सीन बनाकर समूचे विश्व को अचंभित किया था और अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाया था.

भारत की 'वसुधैव कुटुम्बकम' की सदियों पुरानी परंपरा

राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भारत की 'वसुधैव कुटुम्बकम' की सदियों पुरानी परंपरा रही है. कई छोटे और विकासशील देश जिनके पास वैक्सीन तैयार की कोई क्षमता नहीं थी, उन्हें वैक्सीन भेजकर मानवता की मिसाल कायम की. इससे विश्वभर में हिन्दुस्तान की साख बढ़ी.

कांग्रेस नेता कर रहे दुष्प्रचार

उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा को राजनीतिक अवसर मान बैठे कांग्रेस नेता वैक्सीन को विदेश भेजने के नाम पर दुष्प्रचार कर रहे हैं. जिन देशों ने वैक्सीन बनने में काम आने वाला रॉ मेटेरियल (Raw Material) उपलब्ध करवाया उन्हें तैयार वैक्सीन देना क्या गलत है?

Jaipur News,  Rajendra Rathore targeted Congress
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में यह पहले ही निर्धारित हो चुका था कि वैक्सीनेशन के लिए 50 फीसदी वैक्सीन केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी, शेष 50 फीसदी की व्यवस्था राज्य सरकारों को करनी है. इसके बावजूद राजस्थान में सरकार ने 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की, वैक्सीन निर्माता कंपनियों को क्रय आदेश देने में विलंब किया. जबकि देश में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य 1 मई से ही प्रारंभ होना था.

गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की ओर से विदेशों में वैक्सीन भेजने के बाद हाल ही में दिल्ली में इससे जुड़े पोस्टर लगे और फिर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने अपने टि्वटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदलते हुए नई फोटो लगाई. साथ ही इस संबंध में लिखा भी है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के भी नेताओं ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदलते हुए कुछ इस तरह ही लिखा है, जिस पर अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है.

जयपुर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदलकर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही भारत ने सबसे पहले वैक्सीन का इजाद किया. भारत ने ही दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

पढ़ें- पोस्टर, पंगा और पॉलिटिक्स: वैक्सीनेशन पर विपक्ष और सोशल मीडिया के निशाने पर मोदी सरकार

राठौड़ ने ट्वीट के जरिए एक बयान जारी कर कहा कि कहा कि विकसित देशों के पास जब पर्याप्त संसाधन होने के बाद भी वह वैक्सीन बनाने में असक्षम थे, तब पीएम मोदी के नेतृत्व में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने देश में कम संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद दो स्वदेशी वैक्सीन बनाकर समूचे विश्व को अचंभित किया था और अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाया था.

भारत की 'वसुधैव कुटुम्बकम' की सदियों पुरानी परंपरा

राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भारत की 'वसुधैव कुटुम्बकम' की सदियों पुरानी परंपरा रही है. कई छोटे और विकासशील देश जिनके पास वैक्सीन तैयार की कोई क्षमता नहीं थी, उन्हें वैक्सीन भेजकर मानवता की मिसाल कायम की. इससे विश्वभर में हिन्दुस्तान की साख बढ़ी.

कांग्रेस नेता कर रहे दुष्प्रचार

उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा को राजनीतिक अवसर मान बैठे कांग्रेस नेता वैक्सीन को विदेश भेजने के नाम पर दुष्प्रचार कर रहे हैं. जिन देशों ने वैक्सीन बनने में काम आने वाला रॉ मेटेरियल (Raw Material) उपलब्ध करवाया उन्हें तैयार वैक्सीन देना क्या गलत है?

Jaipur News,  Rajendra Rathore targeted Congress
राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में यह पहले ही निर्धारित हो चुका था कि वैक्सीनेशन के लिए 50 फीसदी वैक्सीन केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी, शेष 50 फीसदी की व्यवस्था राज्य सरकारों को करनी है. इसके बावजूद राजस्थान में सरकार ने 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की, वैक्सीन निर्माता कंपनियों को क्रय आदेश देने में विलंब किया. जबकि देश में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य 1 मई से ही प्रारंभ होना था.

गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की ओर से विदेशों में वैक्सीन भेजने के बाद हाल ही में दिल्ली में इससे जुड़े पोस्टर लगे और फिर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने अपने टि्वटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदलते हुए नई फोटो लगाई. साथ ही इस संबंध में लिखा भी है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के भी नेताओं ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदलते हुए कुछ इस तरह ही लिखा है, जिस पर अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है.

Last Updated : May 17, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.