ETV Bharat / city

राजस्थान : पायलट कैंप के विधायकों से बात कर अजय माकन तैयार करेंगे रिपोर्ट - MLAs of Pilot Camp

राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन पायलट कैंप के विधायकों के साथ चर्चा करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. माकन जयपुर आकर सभी 19 विधायकों से बात करेंगे और उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे.

rajasthan political update,  राजस्थान विधानसभा सत्र,  rajasthan assembly session
अजय माकन विधायकों से बात कर तैयार करेंगे रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चले सियासी महासंग्राम के बाद अब प्रदेश में शांतिकाल चल रहा है. गहलोत कैंप और पायलट खेमा किसी भी तरीके की कोई ऐसी बयानबाजी नहीं कर रहा है, जिससे बातचीत बेपटरी हो. इस पूरे प्रकरण में एक 3 सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई है. जिसमें एआईसीसी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और राजस्थान के प्रभारी और एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी अजय माकन को मेंबर बनाया गया है.

अजय माकन विधायकों से बात कर तैयार करेंगे रिपोर्ट

कमेटी राजस्थान के विधायकों की समस्याओं को सुनेगी और उसे सुनकर सोनिया गांधी के सामने इनकी बातों को रखा जाएगा. पहले यह कहा जा रहा था कि कमेटी के तीनों सदस्य राजस्थान आएंगे और 19 विधायकों से बातचीत करेंगे, लेकिन अब कमेटी की ओर से राजस्थान के प्रभारी बनाए गए अजय माकन को ही इस काम के लिए अधिकृत कर दिया गया है. वे जयपुर आकर सभी 19 विधायकों से बात करेंगे और उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे.

बता दें कि इस रिपोर्ट को लेकर कमेटी के दोनों सदस्यों केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल के साथ बैठकर पहले चर्चा होगी और अंतिम रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दी जाएगी. अजय माकन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन राजस्थान पहुंचेंगे और विधायकों से बात करेंगे.

यह भी पढ़ें : आलाकमान का जो भी निर्णय हो उसमें सभी की भागीदारी और समन्वय तय हो : सचिन पायलट

दरअसल, विधानसभा सत्र के अंतिम दिन का चयन करने के पीछे यह कारण है कि उस दिन सभी विधायक विधानसभा सत्र के होने के चलते जयपुर में ही रहेंगे. ऐसे में उन्हें बुलाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि इन 19 विधायकों के अलावा भी अगर कोई दूसरे कांग्रेस विधायक भी कांग्रेस आलाकमान के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं, तो वह अजय माकन के सामने अपनी बात रख सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान में चले सियासी महासंग्राम के बाद अब प्रदेश में शांतिकाल चल रहा है. गहलोत कैंप और पायलट खेमा किसी भी तरीके की कोई ऐसी बयानबाजी नहीं कर रहा है, जिससे बातचीत बेपटरी हो. इस पूरे प्रकरण में एक 3 सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई है. जिसमें एआईसीसी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और राजस्थान के प्रभारी और एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी अजय माकन को मेंबर बनाया गया है.

अजय माकन विधायकों से बात कर तैयार करेंगे रिपोर्ट

कमेटी राजस्थान के विधायकों की समस्याओं को सुनेगी और उसे सुनकर सोनिया गांधी के सामने इनकी बातों को रखा जाएगा. पहले यह कहा जा रहा था कि कमेटी के तीनों सदस्य राजस्थान आएंगे और 19 विधायकों से बातचीत करेंगे, लेकिन अब कमेटी की ओर से राजस्थान के प्रभारी बनाए गए अजय माकन को ही इस काम के लिए अधिकृत कर दिया गया है. वे जयपुर आकर सभी 19 विधायकों से बात करेंगे और उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे.

बता दें कि इस रिपोर्ट को लेकर कमेटी के दोनों सदस्यों केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल के साथ बैठकर पहले चर्चा होगी और अंतिम रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दी जाएगी. अजय माकन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन राजस्थान पहुंचेंगे और विधायकों से बात करेंगे.

यह भी पढ़ें : आलाकमान का जो भी निर्णय हो उसमें सभी की भागीदारी और समन्वय तय हो : सचिन पायलट

दरअसल, विधानसभा सत्र के अंतिम दिन का चयन करने के पीछे यह कारण है कि उस दिन सभी विधायक विधानसभा सत्र के होने के चलते जयपुर में ही रहेंगे. ऐसे में उन्हें बुलाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि इन 19 विधायकों के अलावा भी अगर कोई दूसरे कांग्रेस विधायक भी कांग्रेस आलाकमान के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं, तो वह अजय माकन के सामने अपनी बात रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.