जयपुर. कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा ने पलटवार किया है. खास तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ईवीएम की गड़बड़ी के आरोप को भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया ने सिरे से नकारा है.
कटारिया के अनुसार कांग्रेस को पता चल चुका है कि उसके नीचे की धरती साफ हो चुकी है. ऐसे में हार के कारणों को गिनाने का काम अभी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके साथी नेताओं ने शुरू कर दिया है. कटारिया के अनुसार जब कांग्रेस किसी राज्य में विधानसभा चुनाव जीते तब ईवीएम मशीन ठीक होती है लेकिन जब चुनाव हारने की स्थिति आती है तो कांग्रेस नेता सारा दोष ईवीएम पर मढ़ देते हैं.
वो मंदिर जाए तो पुण्य, हम जाए तो पापः कटारिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ मंदिर जाने को लेकर आ रहे कांग्रेस नेताओं के बयानों पर भी कटारिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कटारिया के अनुसार जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंदिर जाते हैं तो कांग्रेसियों के लिए वह पुण्य का काम होता है लेकिन भाजपा या प्रधानमंत्री मंदिर का है तो उसको लेकर कांग्रेस नेता कटाक्ष करने लगे. कटारिया ने कहा इस चुनाव में कांग्रेस की स्थिति देश में सशक्त विपक्ष की भी नहीं रहेगी और कांग्रेस को देशभर में 55 सीट भी मिल पाना मुश्किल है.