जयपुर. कांग्रेस पार्टी के 1977 में हुए विभाजन के बाद 1980 को कांग्रेस पार्टी को आवंटित हुआ, जयपुर के बनीपार्क स्थित जयसिंह हाईवे का 613 नम्बर सरकारी बंगला खाली करवा लिया गया है. 40 साल से ज्यादा समय से कांग्रेस के तीनों अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस, सेवा दल और एनएसयूआई के मुख्यालय यहीं चल रहे थे (Congress Frontal Wings ). 1980 में मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया ने कांग्रेस पार्टी के दो हिस्सों में विभाजित होने के बाद कांग्रेस आई को ये सरकारी बंगला अलॉट किया था. उस समय रामनारायण चौधरी राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष थे, करीब 10 साल कांग्रेस का कार्यालय रहा.
बाद में जब कांग्रेस फिर संयुक्त हुई तो ये प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय वापस संसार चंद्र रोड पर शिफ्ट हो गया और बंगला नंबर 613 कांग्रेस के तीन अग्रिम संगठनों सेवादल, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस को सौंप दिया गया. पिछले करीब 30 साल से ये तीनों संगठन इसी बंगले से चल रहे थे. वैसे तो कांग्रेस पार्टी ने बनीपार्क स्थित सरकारी बंगले की जगह अस्पताल रोड पर बंगला नंबर 7 कांग्रेस के लिए अलॉट करवा लिया है, लेकिन अभी कांग्रेस पार्टी की प्लानिंग है कि अस्पताल रोड स्थित 7 नंबर सरकारी बंगले को कांग्रेस पार्टी वॉर रूम बनाएगी. यहां केवल रणनीति तैयार होगी और कांग्रेस का मुख्य कार्यालय संसार चंद्र रोड स्थित पीसीसी का मुख्य कार्यालय ही रहेगा.
चुनौती कम नहीं: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहले की तरह संसार चंद्र रोड पर चलता रहेगा लेकिन तीनों अग्रिम संगठनों के सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं. पहला फर्नीचर की सेटिंग को लेकर है. उनसे जयसिंह हाईवे वाला सरकारी बंगला खाली तो करवा लिया गया, लेकिन बैठने और फर्नीचर सेटिंग पर कोई विचार विमर्श या चर्चा नहीं हुई. अभी टेम्परेरी तौर पर कहा जा रहा है कि तीनों संगठनों को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में ही जगह दी जाएगी.
अस्थाई तौर पर सेवादल, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का सामान पीसीसी में शिफ्ट होना भी दूर की कौड़ी है. बड़ी दिक्कत सेवादल के गांधी आश्रम को लेकर है. दरअसल, सेवा दल ने वर्तमान कार्यालय में गांधी सेवा आश्रम का भी निर्माण किया है. इसमें कांग्रेस पार्टी की पुरानी तस्वीरों को सहेज कर रखा गया है. इस आश्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 अगस्त 2020 को ही किया था. ऐसे में कांग्रेस सेवा दल के सामने ऑफिस शिफ्ट करने की सबसे बड़ी परेशानी आ खड़ी हुई है.
पढ़ें-कांग्रेस ने बदला पता, 7 अस्पताल मार्ग पर होगा नया ठिकाना...60 लाख से PWD करवा रही रेनोवेशन
मानसरोवर शिप्रा पथ पर नया ठिकाना: अग्रिम संगठनों के लिए कांग्रेस का नया मुख्यालय मानसरोवर के शिप्रा पथ में 6000 वर्ग मीटर में बनेगा. राजस्थान आवासन मंडल ने इसके लिए जमीन आवंटन का काम भी कर दिया है और जल्द ही प्रदेश कांग्रेस को 6000 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन आरक्षित दर पर कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पैसा जमा करवा कर कांग्रेस अपने कब्जे में भी ले लेगी. सवाल ऑफिस बनने से पहले इन अग्रिम संगठनों की बेदखली को लेकर उठ रहे हैं. कांग्रेस का बंगला नंबर 7 मुख्यालय तैयार हुआ नहीं और जमीन अलॉट के बाद मानसरोवर में मुख्यालय बनने में समय लगेगा, तो ऐसे में ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि प्रदेश कांग्रेस के तीनों अग्रिम संगठनों से तुरंत प्रभाव से पुराना मुख्यालय खाली करवा दिया गया.
पीडब्ल्यूडी से मिला था कांग्रेस को बनीपार्क: कांग्रेस पार्टी को जयसिंह हाईवे पर बनी पार्क में बंगला नंबर 613 और भाजपा को (NSUI and Seva dal evacuation) चोमू हाउस सर्किल पर कार्यालय के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से आवंटित किया गया था. भाजपा का कार्यालय अभी चोमू हाउस सर्किल पर ही चल रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने पीडब्ल्यूडी से मिले बनी पार्क के सरकारी आवास को हॉस्पिटल रोड पर सात नंबर बंगले से एक्सचेंज कर लिया है. अब क्योंकि सरकार की ओर से पार्टी को एक ही बंगला कार्यालय के लिए मिल सकता है, ऐसे में बनीपार्क स्थित अग्रिम संगठनों का कार्यालय कांग्रेस पार्टी को खाली करना पड़ा है.
हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संसार चंद्र रोड स्थित मुख्यालय कांग्रेस पार्टी ने खरीद रखा है. ऐसे में उसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को नियमों के हिसाब से एक ही सरकारी बंगला कार्यालय के लिए मिल सकता है. ऐसे में उसे बनीपार्क स्थित सरकारी आवास खाली करना पड़ा. लेकिन अब जब तक बंगला नंबर 7 हॉस्पिटल रोड की आधिकारिक रूप से कार्यक्रम के जरिए शिफ्टिंग नहीं होती है, तब तक तीनों अग्रिम संगठनों एनएसयूआई, सेवा दल और यूथ कांग्रेस को अभी संसार चंद्र रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में ही नया ठिकाना बनाना होगा. जिसके लिए काम भी शुरू हो गया है.