ETV Bharat / city

किसानों का कंधा...कांग्रेस की 'फसल'...उपचुनाव में फतह के लिए ये है रणनीति

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 2:15 AM IST

राजस्थान में चारों उपचुनाव वाली सीटों पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ने स्ट्रेटजी तैयार कर ली है. आचार संहिता के चलते कार्यक्रम पर असर ना पड़े, इसके लिए की ओर से एक महापंचायत वल्लभनगर, राजसमंद और सहाड़ा की सीमा पर चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में तो दूसरा सम्मेलन सुजानगढ़ विधानसभा से लगते बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़, पिलानिया की ढाणी में करने की योजना तैयार की गई है.

congress campaign for rajasthan byelections
राजस्थान कांग्रेस की खबर

जयपुर. राजस्थान में 4 विधानसभा सीटों वल्लभनगर, सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ पर विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव होने हैं. भले ही अब तक चुनाव की तारीख का एलान चुनाव आयोग ने नहीं की हो, लेकिन सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस चारों सीटों को जीतने की कवायद में जुट गई है. तैयारियों के लिए जहां कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी और संगठन प्रभारी उपचुनाव की सीटों पर कमान संभाल चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर किसान सम्मेलन के जरिए कांग्रेस पार्टी 27 फरवरी से इन चुनाव में प्रचार शुरू करने जा रही है.

उपचुनाव में फतह के लिए ये है रणनीति...

ऐसे में 27 फरवरी को दोपहर 11:00 बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से सुजानगढ़ विधानसभा के बॉर्डर पर बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में पिलानिया की ढाणी में और मेवाड़ की 3 सीटों वल्लभनगर, राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए, इन तीनों सीटों के बॉर्डर पर पड़ने वाले भीलवाड़ा जिले के मातृकुंडिया में कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान सम्मेलन किया जाएगा. क्योंकि राजस्थान में कभी भी उपचुनाव की आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में इन किसान सम्मेलनों पर आचार संहिता लगने की स्थिति में कोई अड़चन ना हो, इसके चलते कांग्रेस पार्टी ने स्ट्रेटजी के तहत चारों उपचुनाव वाली सीटों के जिलों के पास वाली जिलों में यह किसान सम्मेलन बुलाए हैं.

पढ़ें : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर...अब आईटी सेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

जहां सुजानगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर सुजानगढ़ विधानसभा और चुरू जिले के नेताओं के साथ इस किसान सम्मेलन की तैयारियों की बैठक हो चुकी है तो वहीं आज मंगलवार को 3 उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और वल्लभनगर के नेताओं के साथ सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निवास पर उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई गई.

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री रघु शर्मा, राजसमंद के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री अर्जुन बामणिया, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, विधायक सुदर्श न सिंह रावत भी मौजूद रहे. बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर वल्लभनगर सीट से टिकट की मांग लेकर ओंकार सिंह आर्य के समर्थक भी पहुंच गए, जिन्हें बाद में डोटासरा ने बैठक में शामिल करवा लिया.

जयपुर. राजस्थान में 4 विधानसभा सीटों वल्लभनगर, सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ पर विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव होने हैं. भले ही अब तक चुनाव की तारीख का एलान चुनाव आयोग ने नहीं की हो, लेकिन सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस चारों सीटों को जीतने की कवायद में जुट गई है. तैयारियों के लिए जहां कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी और संगठन प्रभारी उपचुनाव की सीटों पर कमान संभाल चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर किसान सम्मेलन के जरिए कांग्रेस पार्टी 27 फरवरी से इन चुनाव में प्रचार शुरू करने जा रही है.

उपचुनाव में फतह के लिए ये है रणनीति...

ऐसे में 27 फरवरी को दोपहर 11:00 बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से सुजानगढ़ विधानसभा के बॉर्डर पर बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में पिलानिया की ढाणी में और मेवाड़ की 3 सीटों वल्लभनगर, राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए, इन तीनों सीटों के बॉर्डर पर पड़ने वाले भीलवाड़ा जिले के मातृकुंडिया में कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान सम्मेलन किया जाएगा. क्योंकि राजस्थान में कभी भी उपचुनाव की आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में इन किसान सम्मेलनों पर आचार संहिता लगने की स्थिति में कोई अड़चन ना हो, इसके चलते कांग्रेस पार्टी ने स्ट्रेटजी के तहत चारों उपचुनाव वाली सीटों के जिलों के पास वाली जिलों में यह किसान सम्मेलन बुलाए हैं.

पढ़ें : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर...अब आईटी सेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

जहां सुजानगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर सुजानगढ़ विधानसभा और चुरू जिले के नेताओं के साथ इस किसान सम्मेलन की तैयारियों की बैठक हो चुकी है तो वहीं आज मंगलवार को 3 उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और वल्लभनगर के नेताओं के साथ सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निवास पर उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई गई.

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री रघु शर्मा, राजसमंद के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री अर्जुन बामणिया, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, विधायक सुदर्श न सिंह रावत भी मौजूद रहे. बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर वल्लभनगर सीट से टिकट की मांग लेकर ओंकार सिंह आर्य के समर्थक भी पहुंच गए, जिन्हें बाद में डोटासरा ने बैठक में शामिल करवा लिया.

Last Updated : Feb 24, 2021, 2:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.