ETV Bharat / city

जिला परिषद चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस और भाजपा

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:03 PM IST

नगर निगम चुनाव की तैयारियां इन-दिनों जोरो पर है. ऐसे में एक ओर जहां कांग्रेस ने चुनाव के लिए तीनों जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी रविवार देर शाम वर्चुअल बैठक के जरिए जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Rajasthan Municipal Corporation Election, चुनाव की तैयारी में कांग्रेस और भाजपा
नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाए प्रभारी

जयपुर. प्रदेश में 6 नवगठित नगर निगम चुनाव के लिए मतदान में अब चंद दिन ही शेष है, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अंतिम समय में इन चुनाव के लिए तीनों जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं. वहीं पंचायत और जिला परिषद चुनाव की तैयारी में कांग्रेस और भाजपा अभी से जुट गई है. कांग्रेस ने इसके लिए जहां पीसीसी में कंट्रोल रूम बनाकर कई नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी रविवार देर शाम वर्चुअल बैठक के जरिए जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाए प्रभारी

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने एक आदेश जारी कर जोधपुर के दोनों नगर निगमों के लिए प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव रूपेश कांत व्यास को प्रभारी लगाया है. इसी तरह जयपुर के लिए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव ललित तुनवाल, कोटा के लिए वरिष्ठ नेता राम सिंह कसवा और विजय सारस्वत को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

इसी तरह पंचायत और जिला परिषद चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसमें वरिष्ठ नेता महेश शर्मा, संगीता गर्ग, अयूब खान, रूपा तिवारी, शारदा कांत शर्मा, राधा-कृष्ण जांगिड़, पंकज दाधीच, मुजीब खान और ओमप्रकाश जैदिया के साथ ही गोविंद झालानी को सदस्य बनाया गया है.

इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ किए जाने वाले हस्ताक्षर अभियान के संबंध में एक के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें विक्रम सिंह शेखावत महेंद्र राजोरिया राजेंद्र आर्य डॉ. राजेंद्र मीणा के साथ ही अजय कच्छावा को सदस्य बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुख्यालय मुमताज मसीह के निर्देशन में यह दोनों ही कंट्रोल रूम काम करेंगे.

पढ़ेंः Special: कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना नगर निगम चुनाव, जानें जयपुर, जोधपुर और कोटा की ताजा स्थिति?

बीजेपी में जुटी जिला परिषद चुनाव में पूनिया ने दिए आवश्यक निर्देश

उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया के निर्देश पर प्रदेश भाजपा ने भी पंचायत और जिला परिषद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में रविवार देर शाम सतीश पुनिया ने वर्चुअल तरीके से जिलों के प्रभारी और अध्यक्षों से संवाद किया और आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सतीश पूनिया के अनुसार सोमवार से पार्टी पूरी तरीके से इन चुनाव की तैयारी में जुट जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में 6 नवगठित नगर निगम चुनाव के लिए मतदान में अब चंद दिन ही शेष है, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अंतिम समय में इन चुनाव के लिए तीनों जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं. वहीं पंचायत और जिला परिषद चुनाव की तैयारी में कांग्रेस और भाजपा अभी से जुट गई है. कांग्रेस ने इसके लिए जहां पीसीसी में कंट्रोल रूम बनाकर कई नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी रविवार देर शाम वर्चुअल बैठक के जरिए जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाए प्रभारी

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने एक आदेश जारी कर जोधपुर के दोनों नगर निगमों के लिए प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव रूपेश कांत व्यास को प्रभारी लगाया है. इसी तरह जयपुर के लिए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव ललित तुनवाल, कोटा के लिए वरिष्ठ नेता राम सिंह कसवा और विजय सारस्वत को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

इसी तरह पंचायत और जिला परिषद चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसमें वरिष्ठ नेता महेश शर्मा, संगीता गर्ग, अयूब खान, रूपा तिवारी, शारदा कांत शर्मा, राधा-कृष्ण जांगिड़, पंकज दाधीच, मुजीब खान और ओमप्रकाश जैदिया के साथ ही गोविंद झालानी को सदस्य बनाया गया है.

इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ किए जाने वाले हस्ताक्षर अभियान के संबंध में एक के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें विक्रम सिंह शेखावत महेंद्र राजोरिया राजेंद्र आर्य डॉ. राजेंद्र मीणा के साथ ही अजय कच्छावा को सदस्य बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुख्यालय मुमताज मसीह के निर्देशन में यह दोनों ही कंट्रोल रूम काम करेंगे.

पढ़ेंः Special: कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना नगर निगम चुनाव, जानें जयपुर, जोधपुर और कोटा की ताजा स्थिति?

बीजेपी में जुटी जिला परिषद चुनाव में पूनिया ने दिए आवश्यक निर्देश

उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया के निर्देश पर प्रदेश भाजपा ने भी पंचायत और जिला परिषद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में रविवार देर शाम सतीश पुनिया ने वर्चुअल तरीके से जिलों के प्रभारी और अध्यक्षों से संवाद किया और आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सतीश पूनिया के अनुसार सोमवार से पार्टी पूरी तरीके से इन चुनाव की तैयारी में जुट जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.