जयपुर. जेईई मेंस और नीट परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से जेईई मेंस, नीट और एनडीए परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से उदयपुर-जयपुर-उदयपुर और जयपुर-बीकानेर-जयपुर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक परीक्षार्थियों की सुविधाओं के लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर-जयपुर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 4 सितंबर से 15 सितंबर तक उदयपुर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दोपहर 1:35 बजे जयपुर पहुंचेगी.
पढ़ें- राजस्थान रोडवेज अब UP और MP के लिए भी चलाएगी बसें, CMD ने दिए निर्देश
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02992 जयपुर-उदयपुर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 4 सितंबर से 15 सितंबर तक जयपुर से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर रात 9:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी. यह रेल सेवा उदयपुर, राणाप्रताप नगर, मावली, फतहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, गुलाबपुरा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 02468 जयपुर-बीकानेर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 4 सितंबर से 15 सितंबर तक जयपुर से शाम 5:00 बजे रवाना होकर रात 11:20 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02467 बीकानेर-जयपुर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 4 सितंबर से 15 सितंबर तक बीकानेर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह रेल सेवा जयपुर, चौमू, सामोद, रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़ और बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
बता दें कि परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं को पूर्णतया आरक्षित रखा गया है. इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकोल का पालन करना होगा. साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई जाएगी और सैनिटाइजेशन नियमों का भी पालन अनिवार्य रखा गया है.