ETV Bharat / city

जयपुर : वेतन नहीं मिलने से नाराज कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने किया विरोध-प्रदर्शन, क्या कहा सुनिए

जयपुर सचिवालय के बाहर कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने वेतन की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इन कंप्यूटर ऑपरेटर्स का आरोप है कि उन्हें 3 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है.

जयपुर न्यूज, Computer operators protest
कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:52 PM IST

जयपुर. राजधानी के सचिवालय में संविदा पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भूलकर विरोध-प्रदर्शन किया. इन ऑपरेटर्स का आरोप है कि 212 कंप्यूटर ऑपरेटर्स को 3 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है, साथ ही ऑपरेटर्स को नौकरी से हटा दिया गया है.

कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने किया विरोध प्रदर्शन

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की बीच नियमित रूप से काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर्स वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. आक्रोशित ऑपरेटर्स ने सचिवालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने बताया कि सचिवालय में विभिन्न विभागों में 212 कंप्यूटर ऑपरेटर्स को ठेकेदार ने 3 महीने से भुगतान नहीं किया है. इतना ही नहीं 31 मार्च के बाद टेंडर समाप्त होने की बात कहकर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें. जयपुर : टैक्स माफी को लेकर बस ट्रांसपोटरों का परिवहन मुख्यालय पर प्रदर्शन

इसको लेकर अब कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने सचिवालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर वेतन देने की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शकारी सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए. ऑपरेटर्स का कहना है कि वे सचिव, डीओपी सचिव सहित सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत करा चुके हैं. उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. जयपुर हॉस्पीटल के डॉक्टर ने गर्दन की जटिल सर्जरी कर 16 साल के किशोर को दिया जीवनदान

वहीं, ऑपरेटर्स ने बताया कि कोविड-19 में भी सभी कंप्यूटर ऑपरेटर अपने निजी संसाधनों के जरिए या कोई पैदल चलकर अपनी ड्यूटी पर आए, इसके बावजूद भी उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. उन्हें न भुगतान किया जा रहा है और ना ही उन्हें रोजगार दिया जा रहा है. जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

जयपुर. राजधानी के सचिवालय में संविदा पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भूलकर विरोध-प्रदर्शन किया. इन ऑपरेटर्स का आरोप है कि 212 कंप्यूटर ऑपरेटर्स को 3 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है, साथ ही ऑपरेटर्स को नौकरी से हटा दिया गया है.

कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने किया विरोध प्रदर्शन

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की बीच नियमित रूप से काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर्स वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. आक्रोशित ऑपरेटर्स ने सचिवालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने बताया कि सचिवालय में विभिन्न विभागों में 212 कंप्यूटर ऑपरेटर्स को ठेकेदार ने 3 महीने से भुगतान नहीं किया है. इतना ही नहीं 31 मार्च के बाद टेंडर समाप्त होने की बात कहकर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें. जयपुर : टैक्स माफी को लेकर बस ट्रांसपोटरों का परिवहन मुख्यालय पर प्रदर्शन

इसको लेकर अब कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने सचिवालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर वेतन देने की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शकारी सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए. ऑपरेटर्स का कहना है कि वे सचिव, डीओपी सचिव सहित सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत करा चुके हैं. उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. जयपुर हॉस्पीटल के डॉक्टर ने गर्दन की जटिल सर्जरी कर 16 साल के किशोर को दिया जीवनदान

वहीं, ऑपरेटर्स ने बताया कि कोविड-19 में भी सभी कंप्यूटर ऑपरेटर अपने निजी संसाधनों के जरिए या कोई पैदल चलकर अपनी ड्यूटी पर आए, इसके बावजूद भी उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. उन्हें न भुगतान किया जा रहा है और ना ही उन्हें रोजगार दिया जा रहा है. जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.