जयपुर. राजस्थान की सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक की नियमित भर्ती की मांग कर रहे बेरोजगारों ने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सामने प्रदर्शन किया है. वहां उन्होंने नारेबाजी की और नियमित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग रखी है.
बता दें कि जयपुर से बेरोजगार दिल्ली गए हैं और वहां कांग्रेस के आला नेताओं से मिलकर कंप्यूटर शिक्षक की नियमित भर्ती जारी करने की अपनी मांग उनके सामने रखने की योजना है. इससे पहले उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर अपनी मांग रखी.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब (computer lab) के संचालन के लिए कंप्यूटर अनुदेशक के 10, 453 पदों पर संविदा पर भर्ती निकालने की मंजूरी दी है. लेकिन कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक के पदों पर नियमित भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं. बेरोजगारों की इस मांग को लेकर राजनीति भी हो रही है.
भाजपा के नेता भी इस मुद्दे पर गहलोत सरकार को लगातार घेरे में ले रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को राजस्थान के कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार दिल्ली पहुंचे और वहां ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर पहुंचकर नारेबाजी की.