ETV Bharat / city

सचिवालय में कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, सीएस ने कहा- पेपरलेस कल्चर का हिस्सा बनें कार्यस्थल

कोविड-19 को लेकर सचिवालय में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि कोरोना ने हमें कई अच्छी चीजें सिखाई हैं, जिनका हमें आगे भी पालन करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर साफ-सफाई रखने के लिए जरूरी है कि फाइलों का काम ऑनलाइन हो. ताकि धूल, मिट्टी और गंदगी से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि सड़क पर थूकने पर भी स्थाई रूप से जुर्माने का प्रावधान किया जाना चाहिए.

jaipur news, covid-19 training, rajasthan Secretariat
सचिवालय में कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:36 AM IST

जयपुर. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने प्रदेश में चल रहे कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के तहत सचिवालय सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लिया. इस दौरान सीएस डीबी गुप्ता ने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में राजस्थान काफी अच्छी स्थिति में है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति भांप कर लॉकडाउन लगाने वाला भी राजस्थान देश में पहला राज्य था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने जारी की Unlock 2.0 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि कोरोना ने हमें कई अच्छी चीजें सिखाई हैं, जिनका हमें आगे भी पालन करते रहना चाहिए. कार्यस्थल पर साफ-सफाई रखने के लिए जरूरी है कि फाइलों का काम ऑनलाइन हो, ताकि धूल मिट्टी और गंदगी से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि सड़क पर थूकने पर भी स्थाई रूप से जुर्माने का प्रावधान किया जाना चाहिए.

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सतर्कता ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन कोरोना से बचाव का फार्मूला है. इन तीनों बातों का सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्यान रखना चाहिए.

इस अवसर पर कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह ने बताया कि एसएमएस के साथ सामंजस्य से सचिवालय में स्थित चिकित्सालयों में जांच और अन्य मेडिकल फैसिलिटी के दायरे को और विस्तृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में 23 जून से शुरू होकर 30 जून तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकरीबन 500 सचिवालय सेवा के अधिकारियों को डॉक्टर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है.

यह भी पढ़ें- यूजी-पीजी, सेमेस्टर की परीक्षाओं और छात्रों को प्रमोट करने को लेकर RU कुलपति से खास बातचीत

कार्यक्रम के तहत एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद के चिकित्सकों ने सचिवालय अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में एलोपैथी चिकित्सक डॉ. रमेश सोलंकी, डॉ. शंकर लाल गुप्ता, डॉ. नलिनी पुरोहित, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विजय गौतम, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. दिनेश चौधरी, यूनानी चिकित्सक डॉ. मनमोहन खींची और सचिवालय सेवा के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में मुख्य सचिव ने सभी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र पदान कर सम्मानित भी किया.

जयपुर. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने प्रदेश में चल रहे कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के तहत सचिवालय सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लिया. इस दौरान सीएस डीबी गुप्ता ने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में राजस्थान काफी अच्छी स्थिति में है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति भांप कर लॉकडाउन लगाने वाला भी राजस्थान देश में पहला राज्य था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने जारी की Unlock 2.0 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि कोरोना ने हमें कई अच्छी चीजें सिखाई हैं, जिनका हमें आगे भी पालन करते रहना चाहिए. कार्यस्थल पर साफ-सफाई रखने के लिए जरूरी है कि फाइलों का काम ऑनलाइन हो, ताकि धूल मिट्टी और गंदगी से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि सड़क पर थूकने पर भी स्थाई रूप से जुर्माने का प्रावधान किया जाना चाहिए.

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सतर्कता ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन कोरोना से बचाव का फार्मूला है. इन तीनों बातों का सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्यान रखना चाहिए.

इस अवसर पर कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह ने बताया कि एसएमएस के साथ सामंजस्य से सचिवालय में स्थित चिकित्सालयों में जांच और अन्य मेडिकल फैसिलिटी के दायरे को और विस्तृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में 23 जून से शुरू होकर 30 जून तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकरीबन 500 सचिवालय सेवा के अधिकारियों को डॉक्टर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है.

यह भी पढ़ें- यूजी-पीजी, सेमेस्टर की परीक्षाओं और छात्रों को प्रमोट करने को लेकर RU कुलपति से खास बातचीत

कार्यक्रम के तहत एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद के चिकित्सकों ने सचिवालय अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में एलोपैथी चिकित्सक डॉ. रमेश सोलंकी, डॉ. शंकर लाल गुप्ता, डॉ. नलिनी पुरोहित, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विजय गौतम, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. दिनेश चौधरी, यूनानी चिकित्सक डॉ. मनमोहन खींची और सचिवालय सेवा के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में मुख्य सचिव ने सभी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र पदान कर सम्मानित भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.