जयपुर. शहर के महाराजा कॉलेज के गोखले हॉस्टल में सीनियर छात्रों की ओर से जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने की एक शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा है. बता दें कि लालकोठी थाना पुलिस ने पत्र लिखकर महाराजा कॉलेज प्रशासन से रैगिंग के संबंध में जवाब मांगा है.
बताया जा रहा है कि रैगिंग की शिकायत का जो वीडियो वायरल हुआ है वह बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र का बताया जा रहा है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि सीनियर छात्र गाना गाने, डांस करने और रात भर जागने का दबाव बनाते हैं. इसके साथ ही क्लास में जाने से भी उनको रोका जाता है. वहीं सीनियर छात्रों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आएगा सफेद बाघ-बाघिन का जोड़ा....वाइल्ड बोर बनेंगे पार्क की शान
हालांकि जिस युवक की ओर से सोशल मीडिया के जरिए रैगिंग की शिकायत की गई है वह महाराजा कॉलेज का छात्र नहीं है. शिकायत करने वाले युवक ने खुद को महाराजा कॉलेज के बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र का परिचित बताया है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद महाराजा कॉलेज के गोखले हॉस्टल के वार्डन और एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एंटी रैगिंग कमेटी ने छात्रों से रैगिंग की शिकायत के संबंध में बात भी की है, लेकिन अब तक किसी भी छात्र की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.
सरकारी क्वार्टर में चोरी का प्रयास कर रहा चोर गिरफ्तार
शहर के गांधी नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे एक चोर को लोगों की सजगता के चलते पकड़ा गया है. आरोपी का नाम शैलेंद्र शर्मा बताया जा रहा है, जिसने कृषि विभाग में कार्यरत कर्मचारी सत्यनारायण के सरकारी क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान ताला तोड़ने की आवाज सुनकर आसपास के क्वार्टर में रहने वाले लोग बाहर निकल आए और चोरी का प्रयास कर रहे शैलेंद्र को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें: नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ठगी प्रकरण, SOG ने एक आरोपी को पकड़ा
इसके बाद गांधी नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.