ETV Bharat / city

कोरोना काल के बिजली व पानी के बिल माफ करने को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज

जयपुर में बिजली और पानी के बिल माफ कराने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया. साथ ही कम्युनिस्ट नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग की है.

Communist Party protest, जयपुर न्यूज
कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:22 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान आए बिजली और पानी के बिल माफ करने को लेकर प्रदेश सरकार पर सियासी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा और RLP के बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर लगातार दबाव बना रही है. इसी कड़ी में सोमवार को झालाना और जगतपुरा कच्ची बस्ती में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया.

कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन

झालाना और जगतपुरा बस्ती में रहने वाले परिवार के लोगों के साथ कम्युनिस्ट नेताओं ने जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं जगतपुरा सहायक अभियंता कार्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के जरिए यह मांग की गई कि प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान सभी उपभोक्ताओं के बिजली और पानी के बिल माफ करें.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में बिजली चोरी और छीजत की कार्रवाई के लिए डिस्कॉम को मिलेगी पुलिस की मदद

कम्युनिस्ट नेता मोहन सांवलिया, मोहम्मद एंथोनी और मोहम्मद मुस्तफा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जिस तरह लॉकडाउन में आम आदमी की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, प्रदेश सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए. जिससे आम लोगों पर कम से कम बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ा भार आए. प्रदर्शन के दौरान कम्युनिस्ट नेता लक्ष्मण सेन विश्वजीत मंडल, अखिलेश यादव मोहन सिंह सहित स्थानीय क्षेत्र में रहने वाले बिजली और पानी के उपभोक्ता मौजूदा रहें.

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान आए बिजली और पानी के बिल माफ करने को लेकर प्रदेश सरकार पर सियासी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा और RLP के बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर लगातार दबाव बना रही है. इसी कड़ी में सोमवार को झालाना और जगतपुरा कच्ची बस्ती में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया.

कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन

झालाना और जगतपुरा बस्ती में रहने वाले परिवार के लोगों के साथ कम्युनिस्ट नेताओं ने जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं जगतपुरा सहायक अभियंता कार्यालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के जरिए यह मांग की गई कि प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान सभी उपभोक्ताओं के बिजली और पानी के बिल माफ करें.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में बिजली चोरी और छीजत की कार्रवाई के लिए डिस्कॉम को मिलेगी पुलिस की मदद

कम्युनिस्ट नेता मोहन सांवलिया, मोहम्मद एंथोनी और मोहम्मद मुस्तफा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जिस तरह लॉकडाउन में आम आदमी की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, प्रदेश सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए. जिससे आम लोगों पर कम से कम बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ा भार आए. प्रदर्शन के दौरान कम्युनिस्ट नेता लक्ष्मण सेन विश्वजीत मंडल, अखिलेश यादव मोहन सिंह सहित स्थानीय क्षेत्र में रहने वाले बिजली और पानी के उपभोक्ता मौजूदा रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.