ETV Bharat / city

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए समिति का गठन, मुख्यमंत्री गहलोत बने अध्यक्ष - jaipur news

राज्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है. वहीं आयोजना विभाग इस समिति का प्रशासनिक विभाग होगा. इस समिति के उपाध्यक्ष का मनोनयन राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा.

बीस सूत्रीय कार्यक्रम, 20 point program
मॉनिटरिंग के लिए समिति गठित
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 8:18 AM IST

जयपुर. राज्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है. राज्यपाल की आज्ञा से गठित इस समिति के उपाध्यक्ष का मनोनयन राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा.

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के लिए समिति गठित

समिति के सदस्यों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम से संबंधित विभागों के मंत्री अथवा राज्य मंत्री, 2 सांसद, 4 विधायक, मुख्य सचिव, कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, भारत सरकार के दो प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के चार प्रतिनिधि और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत 4 प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे.

इसके अतिरिक्त आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे. प्रशासनिक सुधार विभाग के उपशासन सचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि आयोजना विभाग इस समिति का प्रशासनिक विभाग होगा. उन्होंने बताया कि समिति राज्य स्तर पर प्रत्येक सूत्र के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम, प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों के संबंध में सुझाव देगी.

पढ़ें: प्रतापगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव, 12 दिन पहले दुबई से लौटा था

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा भी समिति की ओर से की जाएगी. कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिए भी समिति की ओर से दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे. समिति की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी और यह समिति बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की अवधि तक कार्यशील रहेगी.

जयपुर. राज्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है. राज्यपाल की आज्ञा से गठित इस समिति के उपाध्यक्ष का मनोनयन राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा.

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के लिए समिति गठित

समिति के सदस्यों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम से संबंधित विभागों के मंत्री अथवा राज्य मंत्री, 2 सांसद, 4 विधायक, मुख्य सचिव, कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, भारत सरकार के दो प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के चार प्रतिनिधि और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत 4 प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे.

इसके अतिरिक्त आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे. प्रशासनिक सुधार विभाग के उपशासन सचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि आयोजना विभाग इस समिति का प्रशासनिक विभाग होगा. उन्होंने बताया कि समिति राज्य स्तर पर प्रत्येक सूत्र के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम, प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों के संबंध में सुझाव देगी.

पढ़ें: प्रतापगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव, 12 दिन पहले दुबई से लौटा था

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा भी समिति की ओर से की जाएगी. कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिए भी समिति की ओर से दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे. समिति की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी और यह समिति बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की अवधि तक कार्यशील रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.