जयपुर. दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है, और त्योहारी सीजन को देखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है क्योंकि इस समय वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले साल की तुलना इस साल नवरात्रों में ज्यादा वाहनों की बिक्री भी हुई है, जिससे आरटीओ और डीटीओ ऑफिस में वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर भी भागदौड़ देखने को मिल रही है. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि त्योहारी सीजन चल रहा है नवरात्र और दशहरा भी अभी गया है और इस समय शहरवासी काफी बड़ी मात्रा में वाहन भी खरीद रहे हैं.
अच्छे मुहूर्त के कारण भी ज्यादा से ज्यादा वाहनों की बिक्री भी देखने को मिल रही है. आयुक्त रवि जैन ने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं और स्टाफ की कमी नहीं आने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ रवि जैन ने बताया कि वाहनों की बिक्री के साथ ही कुछ लोग स्पेशल ले नंबर लेने के लिए भी आरटीओ और डीटीओ कार्यालय पहुंचते हैं, जिसको देखते हुए भी परिवहन विभाग के द्वारा कुछ विशिष्ट नंबर को लेकर भी नई सीरीज खोली गई है.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 39 RAS अधिकारियों का तबादला, 3 APO
ऐसे में जो लोग वीआईपी नंबर के शौकीन हैं उनके लिए परिवहन विभाग दिवाली पर नई सीरीज और खुलेगी, जिससे की महंगी गाड़ियों के लिए लोक परिवहन विभाग से वीआईपी नंबर ले सकेंगे और परिवहन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही सेवन सीटर गाड़ियों की बात की जाए तो, परिवहन विभाग के द्वारा सेवन सीटर गाड़ियों को लेकर भी नहीं सीरीज खोल दी गई है, जिसके अंतर्गत अब जयपुर शहर वासियों को आरजे 14 यूपी सीरीज में वीआईपी नंबर भी मिल सकेंगे.
इन नंबरों की बोली 3.5 लाख से 5 लाख रुपए तक
Rj 14 up- 2, 4, 6, 8, 10, 11, 18, 21, 45, 51, 81, 99, 100, 101, 108, 111, 555, 777, 999, 1000, 1111, 2222, 4444, 8181 और 9999
इन नंबरों की बोली होगी सबसे महंगी
Rj 14 up- 0001, 0003, 0005, 0007, 0009 और 0786 जैसे वीआईपी नंबरों की नीलामी की बोली 7 लाख से शुरू होगी और यह बोली बढ़कर 10 लाख रुपए से ऊपर तक जाएगी, जिससे विभाग को दीवाली के मौके पर एक मोटा राजस्व प्राप्त होगा.