जयपुर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार सुबह ट्विटर के जरिए कृषि से जुड़े विधेयक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. कलराज मिश्र ने लिखा किसानों को उनकी फसल बेचने के अधिकार में वृद्धि कर उनकी आय को बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों सदनों में पारित हुए कृषि बिल पर बधाई.
-
इस बिल मे कृषि भूमि के अधिकरण का कोई प्रावधान नही है व सौदा सिर्फ फसल का होगा।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) September 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसी भी विवाद के त्वरित समाधान की व्यवस्था है।
निश्चित रूप से बिना बिचौलियों के उपज का सही दाम दिलवाकर किसानों की आय बढ़ाने मे यह बिल मील का पत्थर साबित होगा। (3/3)
">इस बिल मे कृषि भूमि के अधिकरण का कोई प्रावधान नही है व सौदा सिर्फ फसल का होगा।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) September 21, 2020
किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसी भी विवाद के त्वरित समाधान की व्यवस्था है।
निश्चित रूप से बिना बिचौलियों के उपज का सही दाम दिलवाकर किसानों की आय बढ़ाने मे यह बिल मील का पत्थर साबित होगा। (3/3)इस बिल मे कृषि भूमि के अधिकरण का कोई प्रावधान नही है व सौदा सिर्फ फसल का होगा।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) September 21, 2020
किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसी भी विवाद के त्वरित समाधान की व्यवस्था है।
निश्चित रूप से बिना बिचौलियों के उपज का सही दाम दिलवाकर किसानों की आय बढ़ाने मे यह बिल मील का पत्थर साबित होगा। (3/3)
राज्यपाल के अनुसार पुरानी एमएसपी और सरकारी खरीद की व्यवस्था को जारी रखते हुए किसानों को अधिक लाभ के हिसाब से देश के किसी भी हिस्से में बिना बिचौलियों के उन्हें अपनी फसल बेचने के अधिकार मिलने से निश्चित रूप से व्यापारिक और आर्थिक दृष्टि से उनका सशक्तिकरण होगा. राज्यपाल ने लिखा कि इस बिल में कृषि भूमि के अधिकरण का कोई प्रावधान नहीं है, सौदा सिर्फ फसल का ही होगा.
यह भी पढ़ें: सांसद दुष्यंत सिंह ने कृषि विधेयक पर सरकार की तारीफ की
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसी भी विवाद के त्वरित समाधान की व्यवस्था है. निश्चित रूप से बिना बिचौलियों के उपज का सही दाम दिलवाकर किसानों की आय बढ़ाने में यह मील मील का पत्थर साबित होगा.