ETV Bharat / city

सराहनीय पहल: जयपुर में कॉलोनीवासी हर घर से 4 रोटी लेकर भर रहे गरीब का पेट - jaipur news

लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब भूखा ना सोए, इसके लिए सामाजिक संस्थाएं लगातार आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में जयपुर के संजय कॉलोनी के निवासी भी अपनी जनता रसोई से पूरा साथ दे रहे हैं. कॉलोनी समिति की ओर से हर घर से 4 रोटी एकत्रित कर गरीब और जरूरतमंदों को बांटी जा रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
कॉलोनीवासियों की अनोखी पहल
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:08 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में कई भामाशाह और सामाजिक संस्थाएं गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं. जयपुर की संजय कॉलोनीनिवासी भी इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

कॉलोनीवासियों की अनोखी पहल

संजय कॉलोनी विकास समिति की ओर से लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंदों तक पहले से ही खाना पहुंचा जा रहा है. इसके अलावा अभी हाल ही में संजय कॉलोनी विकास समिति ने अनूठी पहल शुरू की है. समिति की ओर से संजय कॉलोनी के सभी घरों से चार-चार रोटियां लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. विकास समिति की इस अनूठी पहल के तहत जरूरतमंदों का पेट भरने के इस नेक काम में कॉलोनीवासी भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन

समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में हर घर से रोटियां जमा करने के लिए कई जगहों पर अलग अलग पॉइंट बनाए गए हैं. इन पॉइंट्स पर डिब्बे रखवाए गए हैं. सभी लोग रोटियां इन डिब्बों में डाल देते हैं और यहां से विकास समिति के सदस्य रोटियां जमा कर विकास समिति के दफ्तर में लाते हैं. यहां विकास समिति के सदस्य जरूरतमंदों के लिए सब्जी के साथ खाने के अलग-अलग पैकेट तैयार करते हैं.

एक अप्रैल से चल रही है जनता रसोई-

संजय कॉलोनी के भामाशाहों के सहयोग से एक अप्रैल से जनता रसोई की शुरुआत की गई थी. इस जनता रसोई के माध्यम से 1 हजार जरूरतमंद लोगों तक खाना पहले से ही पहुंचाया जा रहा है. कॉलोनीवासियों के उत्साह को देखते हुए विकास समिति ने हर एक घर से 4-4 रोटियां लेने की अनूठी पहल की शुरुआत की. भामाशाह नकद राशि और सूखा राशन देकर सहयोग कर रहे हैं. संजय कॉलोनी में शिव पथ, द्वारकापुरी शांति पथ और महादेव नगर शामिल है.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

इस नेक काम मे संजय कॉलोनी के निवासियों का तो पूरा सहयोग है. साथ ही संजय कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष के डॉ. सुनील शर्मा, महासचिव विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सोनी, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, संयोजक मनोज शर्मा, संजय शर्मा मुकेश शर्मा, नवीन चोपड़ा ओम प्रकाश वर्मा, सचिन शर्मा, राजेश टाँक, संजय गुप्ता, प्रदीप शर्मा, पंडित दीपक शर्मा भी अपना सहयोग दे रहे हैं.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में कई भामाशाह और सामाजिक संस्थाएं गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं. जयपुर की संजय कॉलोनीनिवासी भी इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

कॉलोनीवासियों की अनोखी पहल

संजय कॉलोनी विकास समिति की ओर से लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंदों तक पहले से ही खाना पहुंचा जा रहा है. इसके अलावा अभी हाल ही में संजय कॉलोनी विकास समिति ने अनूठी पहल शुरू की है. समिति की ओर से संजय कॉलोनी के सभी घरों से चार-चार रोटियां लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. विकास समिति की इस अनूठी पहल के तहत जरूरतमंदों का पेट भरने के इस नेक काम में कॉलोनीवासी भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन

समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में हर घर से रोटियां जमा करने के लिए कई जगहों पर अलग अलग पॉइंट बनाए गए हैं. इन पॉइंट्स पर डिब्बे रखवाए गए हैं. सभी लोग रोटियां इन डिब्बों में डाल देते हैं और यहां से विकास समिति के सदस्य रोटियां जमा कर विकास समिति के दफ्तर में लाते हैं. यहां विकास समिति के सदस्य जरूरतमंदों के लिए सब्जी के साथ खाने के अलग-अलग पैकेट तैयार करते हैं.

एक अप्रैल से चल रही है जनता रसोई-

संजय कॉलोनी के भामाशाहों के सहयोग से एक अप्रैल से जनता रसोई की शुरुआत की गई थी. इस जनता रसोई के माध्यम से 1 हजार जरूरतमंद लोगों तक खाना पहले से ही पहुंचाया जा रहा है. कॉलोनीवासियों के उत्साह को देखते हुए विकास समिति ने हर एक घर से 4-4 रोटियां लेने की अनूठी पहल की शुरुआत की. भामाशाह नकद राशि और सूखा राशन देकर सहयोग कर रहे हैं. संजय कॉलोनी में शिव पथ, द्वारकापुरी शांति पथ और महादेव नगर शामिल है.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

इस नेक काम मे संजय कॉलोनी के निवासियों का तो पूरा सहयोग है. साथ ही संजय कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष के डॉ. सुनील शर्मा, महासचिव विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सोनी, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, संयोजक मनोज शर्मा, संजय शर्मा मुकेश शर्मा, नवीन चोपड़ा ओम प्रकाश वर्मा, सचिन शर्मा, राजेश टाँक, संजय गुप्ता, प्रदीप शर्मा, पंडित दीपक शर्मा भी अपना सहयोग दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.