जयपुर. जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों की बैठक लेकर महामारी कोविड-19 से बचाव के इंतजामों की समीक्षा की. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त और वैक्सीन युक्त बनाने का संकल्प भी दिलाया.
राज्यवर्धन राठौड़ ने आज शाहपुरा विधासभा क्षेत्र में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, थानाधिकारी, बीसीएमओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजामों की समीक्षा की.उन्होंने कहा कि संक्रमण फैलने से रोकने के प्रयासों में जो भी संसाधन चाहिए. वे उपलब्ध करवाए जाएंगे.
उन्होंने एन-95 मास्क देने की घोषणा की. कर्नल राज्यवर्धन ने पूर्व क्षेत्रीय विधायक राव राजेंद्र सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी सहयोग और जागरूकता से कोरोना को फैलने से रोकना है. इसके लिए कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त और वैक्सीन युक्त बनाने के संकल्प के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बाहर से आने वाले लोगों से कोरोना जांच करवाने का आग्रह करे, जनता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें, मास्क और सेनिटाइजर ज्यादा से जयादा लोगों तक पहुंचाया जाए और लोगों की इम्यूनिटि बढ़ाने पर जोर दिया जाए.
इस मौके पर जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह कहा कि कार्यकर्ता आमजन से आग्रह करें कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उनसे टेलीफोन के माध्यम से संपर्क में रहें. जिससे उन्हें समय पर मदद पहुंचाई जा सके.