जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित शहीद दाताराम जाट के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए सेना और रक्षा मंत्रालय से मदद दिलवाने और शहीद परिवार की हर संभव सहायता करने की बात कही.
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि योद्धाओं के परिवार की सहायता करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि देना है. समाज को शहीदों के परिवार की चिंता करनी चाहिए और हर प्रकार से उनकी सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना के जवान हमारे ही समाज से आते है, लेकिन सेनिक प्रशिक्षण और संकल्प से वे बर्फीले, रेगिस्तानी और पहाड़ी इलाकों सहित विभिन्न विषम परिस्थितियों में भी मात्रभूमि की रक्षा करते है.
भारतीय सेनिकों के साहस और संकल्प ने चीन की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. यह भारत के सेनिक की ही ताकत है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान में भी कई दिनों तक डटा रहा, जबकी चीन को 24 घंटों में ही अपने सेनिकों की अदला-बदली करनी पड़ती थी.
इससे पूर्व कर्नल राज्यर्धन नें विधानसभा क्षेत्र आमेर और झोटवाड़ा में जिम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है, किसी भी देश को मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक है कि उस देश का युवा मानसिक और शारिरिक रूप से स्वस्थ हो.
पढ़ें- हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार
हमारे प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा बात युवाओं की ही करते है. प्रधानमंत्री मोदी जी सपना है कि पूरा देश स्वस्थ और फिट रहे मोदी जी के फिट इंडिया मुवमेंट से स्वस्थ भारत के लक्ष्य से प्रेरणा लेकर हमने पूरे लोकसभा क्षेत्र में युवाओं की खेल और शारीरिक मजबूती के लिए 26 करोड़ रूपये की लागत से 17 मिनी स्टेडियम, 20 जिम्नेजियम और 3 मल्टीपरपज हॉल तैयार करवाएं है. इसके अलावा विभिन्न ग्रामों और वार्डों में 46 ओपन जिम का भी निर्माण करवाया है. जिसमें युवा, पुरूष, महिला, बजुर्ग और बच्चे व्यायाम कर अपनी सेहत बना रहें है.