ETV Bharat / city

सरकारी कॉलेज को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत करने और मूक बधिर छात्रों के लिए अलग भवन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

जयपुर के पहले सरकारी काॅलेज के छात्र सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठे. इसमें मूक बधिर छात्र भी शामिल रहे. भूख हड़ताप पर बैठे छात्रों की मांग है कि काॅलेज भवन के निर्माण को गति दी जाए. छात्रों ने कहा कि कॉलेज को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत करने, मूक बधिर विद्यार्थियों के लिए अलग से भवन और स्थाई इंटरप्रेटर की व्यवस्था करने की मांग पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी (Students on hunger strike for their demands) रहेगी.

College student hunger strike in Jaipur for their various demands
सरकारी कॉलेज को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत करने और मूक बधिर छात्रों के लिए अलग भवन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 11:19 PM IST

जयपुर. राजधानी के पहले सरकारी महाविद्यालय के छात्र नए भवन और मूक बधिर छात्रों के लिए अलग भवन की मांग को लेकर सोमवार को भूख हड़ताल पर (College student hunger strike in Jaipur) बैठे. राजधानी के गांधी सर्किल स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने 5 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें मूक बधिर छात्र भी शामिल रहे. इस दौरान छात्र कैंपस के मेन गेट बंद कर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया. इस पर पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों में काफी बहस भी हुई.

2013 में जयपुर में पहला सरकारी कॉलेज गांधीनगर स्थित पोद्दार स्कूल में शुरू हुआ. लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी कॉलेज का भवन बनकर तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में सोमवार को कॉलेज भवन के निर्माण कार्य को गति देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्रों ने कैंपस का मुख्य द्वार बंद करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं इसी परिसर में बीते 8 साल से सरकारी मूकबधिर कॉलेज भी संचालित है. इन छात्रों को नया भवन देने के बजाए त्रिमूर्ति सर्किल स्थित मूक बधिर स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके विरोध में ये छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

पढ़ें: जयपुर: रेडियोग्राफर भर्ती की नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य भवन का किया घेराव

छात्रसंघ अध्यक्ष अमरदीप सिंह ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान करते हुए कहा कि भवन निर्माण को गति देने, कॉलेज को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत करने, मूक बधिर विद्यार्थियों के लिए अलग से भवन और स्थाई इंटरप्रेटर की व्यवस्था करने की मांग पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. आपको बता दें कि बीते दिनों ये छात्र अपनी मांग को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से भी मिले थे और शिक्षा संकुल पर भी धरना दिया था. बावजूद इसके कोई स्थाई समाधान की अब तक घोषणा नहीं की गई. जिससे आक्रोशित छात्रों ने अब सड़क पर उतर कर भूख हड़ताल की राह पकड़ी है.

जयपुर. राजधानी के पहले सरकारी महाविद्यालय के छात्र नए भवन और मूक बधिर छात्रों के लिए अलग भवन की मांग को लेकर सोमवार को भूख हड़ताल पर (College student hunger strike in Jaipur) बैठे. राजधानी के गांधी सर्किल स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने 5 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें मूक बधिर छात्र भी शामिल रहे. इस दौरान छात्र कैंपस के मेन गेट बंद कर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया. इस पर पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों में काफी बहस भी हुई.

2013 में जयपुर में पहला सरकारी कॉलेज गांधीनगर स्थित पोद्दार स्कूल में शुरू हुआ. लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी कॉलेज का भवन बनकर तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में सोमवार को कॉलेज भवन के निर्माण कार्य को गति देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्रों ने कैंपस का मुख्य द्वार बंद करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं इसी परिसर में बीते 8 साल से सरकारी मूकबधिर कॉलेज भी संचालित है. इन छात्रों को नया भवन देने के बजाए त्रिमूर्ति सर्किल स्थित मूक बधिर स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके विरोध में ये छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

पढ़ें: जयपुर: रेडियोग्राफर भर्ती की नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य भवन का किया घेराव

छात्रसंघ अध्यक्ष अमरदीप सिंह ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान करते हुए कहा कि भवन निर्माण को गति देने, कॉलेज को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत करने, मूक बधिर विद्यार्थियों के लिए अलग से भवन और स्थाई इंटरप्रेटर की व्यवस्था करने की मांग पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. आपको बता दें कि बीते दिनों ये छात्र अपनी मांग को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से भी मिले थे और शिक्षा संकुल पर भी धरना दिया था. बावजूद इसके कोई स्थाई समाधान की अब तक घोषणा नहीं की गई. जिससे आक्रोशित छात्रों ने अब सड़क पर उतर कर भूख हड़ताल की राह पकड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.