जयपुर. प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. रविवार रात को तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं जयपुर में 13 डिग्री के आसपास तापमान बना हुआ था. जयपुर के तापमान में अन्य रातों की अपेक्षा बीती रात करीब 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली.
मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के मौसम में बदलाव होने को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने पूर्वानुमान में बताया था कि, 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं रविवार रात ज्यादातर शहरों में रात के तापमान की बात की जाए तो चित्तौड़गढ़ और कोटा को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया. माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही चूरू में रात का तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी में भी तापमान 3.9 डिग्री और बाड़मेर में भी तापमान 5 डिग्री तक दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Weather Update: सीकर में 10 दिन बाद फिर तापमान लुढ़का माइनस में, शीत लहर का प्रकोप जारी
मौसम विभाग की माने तो एक बार फिर प्रदेश में आगामी 24 घंटे तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के अंतर्गत शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया हुआ है. विभाग का मानना है, कि प्रदेश के न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिलेगी. फिर वही 13 जनवरी के बाद एक बार फिर प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.