ETV Bharat / city

Cold Wave Alert In Rajasthan: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी, 21 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट

राजस्‍थान के ज्‍यादातर इलाके भयंकर शीतलहर (Cold Wave In Rajasthan) की चपेट में हैं. वाहनों और फसलों पर बर्फ की परतें जम गई हैं. मौसम विभाग ने सर्दी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.

Cold Wave Alert In Rajasthan
Cold Wave Alert In Rajasthan
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 11:32 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की ठंड (Severe Cold in the Rajasthan) का प्रकोप जारी है. बर्फीली हवाओं से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हिमपात से पारा लगातार चौथे दिन भी जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चूरू में -0.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में -0.5 डिग्री सेल्सियस, करौली का -0.1 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा का 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

फसलों पर जमी बर्फ की परतें : मौसम विभाग के मुताबिक झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर समेत कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है. प्रदेश में मंगलवार तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा. जयपुर के जोबनेर में भी 2 दिन से पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है. फसलों पर बर्फ की परतें जमने के साथ ही बर्तनों में भी पानी जमने लगा है.

राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में वाहनों और फसलों पर बर्फ की परतें जम गई. जम्मू, हिमाचल, शिमला और उत्तराखंड समेत अन्य जगह पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के असर से राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगह पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है. वाहनों और फसलों पर बर्फ की परत जमने के साथ ही पानी भी जमने से लोग परेशान हो रहे हैं. जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें - Panchang 20 December : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

माइनस में पहुंचा तापमान : फतेहपुर का पारा लगातार चौथे दिन माइनस (rajasthan temperature in minus ) में दर्ज हुआ है. फतेहपुर में 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. सीकर पिलानी चूरु करौली में भी पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस में दर्ज हुआ है. जोबनेर में बीती रात न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.कोटा का पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. सवाई माधोपुर में पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जयपुर में पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस, करौली का माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा का 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फतेहपुर शेखावाटी में बीते 8 साल में दूसरी बार रात का पारा - 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट (Meteorological Department issued an alert of winter) जारी किया है. झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर समेत कई जगहों पर शीतलहर की संभावना जताई गई है. शीत लहर की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार तक अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत कई जगह पर शीत लहर चलने की संभावना है. इसके साथ ही घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें - NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा : शीत लहर और हिमपात का असर कड़ाके की सर्दी के रूप में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की ओर से शीतलहर चलने के साथ ही तापमान में गिरावट (Cold wave alert In Rajasthan) की संभावना जताई गई है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलावा सहारा ले रहे हैं. सुबह लोग उठे तो वाहनों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई. खेतों में घास फूस का धुंआ करके बर्फ से फसल बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट

प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 3.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 1.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में -0.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 5.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 4.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 2.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 3.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में माइनस -0.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 4.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 6.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 2.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 1.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 1.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 4.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में माइनस -2.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में -0.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें - Gehlot Government Third Anniversary : UDH विभाग में कई काम पूरे, कई धरातल से कोसों दूर

माउंट आबू में पर्यटकों का आगमन तेज: प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार पिछले तीन कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. शनिवार को न्यूनतम तापमान जँहा माईनस 3 डिग्री था वहीं रविवार को माईनस एक डिग्री दर्ज किया गया. आज सोमवार को एक डिग्री गिरकर 0 डिग्री यानी जमाव बिंदु पर आ गया. पारे में गिरावट के बाद पॉलो ग्राउंड सहित अन्य मैदानी इलाकों में बर्फ जमीं पाई गई. कारों की छत पर भारी मात्रा में बर्फ जमीं मिली. वहीं वेकेंड पर पहुच रहे पर्यटक मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे है. अलाव के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे है. नक्की लेक पर पर्यटक चाय की चुस्कीयों और गर्म व्यंजनों का सेवन करते देखे गए.

जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की ठंड (Severe Cold in the Rajasthan) का प्रकोप जारी है. बर्फीली हवाओं से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हिमपात से पारा लगातार चौथे दिन भी जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चूरू में -0.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में -0.5 डिग्री सेल्सियस, करौली का -0.1 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा का 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

फसलों पर जमी बर्फ की परतें : मौसम विभाग के मुताबिक झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर समेत कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है. प्रदेश में मंगलवार तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा. जयपुर के जोबनेर में भी 2 दिन से पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है. फसलों पर बर्फ की परतें जमने के साथ ही बर्तनों में भी पानी जमने लगा है.

राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में वाहनों और फसलों पर बर्फ की परतें जम गई. जम्मू, हिमाचल, शिमला और उत्तराखंड समेत अन्य जगह पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के असर से राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगह पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है. वाहनों और फसलों पर बर्फ की परत जमने के साथ ही पानी भी जमने से लोग परेशान हो रहे हैं. जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें - Panchang 20 December : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

माइनस में पहुंचा तापमान : फतेहपुर का पारा लगातार चौथे दिन माइनस (rajasthan temperature in minus ) में दर्ज हुआ है. फतेहपुर में 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. सीकर पिलानी चूरु करौली में भी पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस में दर्ज हुआ है. जोबनेर में बीती रात न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.कोटा का पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. सवाई माधोपुर में पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जयपुर में पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस, करौली का माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा का 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फतेहपुर शेखावाटी में बीते 8 साल में दूसरी बार रात का पारा - 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट (Meteorological Department issued an alert of winter) जारी किया है. झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर समेत कई जगहों पर शीतलहर की संभावना जताई गई है. शीत लहर की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार तक अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत कई जगह पर शीत लहर चलने की संभावना है. इसके साथ ही घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें - NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा : शीत लहर और हिमपात का असर कड़ाके की सर्दी के रूप में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की ओर से शीतलहर चलने के साथ ही तापमान में गिरावट (Cold wave alert In Rajasthan) की संभावना जताई गई है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलावा सहारा ले रहे हैं. सुबह लोग उठे तो वाहनों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई. खेतों में घास फूस का धुंआ करके बर्फ से फसल बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट

प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 3.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 1.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में -0.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 5.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 4.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 2.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 3.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में माइनस -0.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 4.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 6.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 2.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 1.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 1.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 4.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में माइनस -2.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में -0.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें - Gehlot Government Third Anniversary : UDH विभाग में कई काम पूरे, कई धरातल से कोसों दूर

माउंट आबू में पर्यटकों का आगमन तेज: प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार पिछले तीन कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. शनिवार को न्यूनतम तापमान जँहा माईनस 3 डिग्री था वहीं रविवार को माईनस एक डिग्री दर्ज किया गया. आज सोमवार को एक डिग्री गिरकर 0 डिग्री यानी जमाव बिंदु पर आ गया. पारे में गिरावट के बाद पॉलो ग्राउंड सहित अन्य मैदानी इलाकों में बर्फ जमीं पाई गई. कारों की छत पर भारी मात्रा में बर्फ जमीं मिली. वहीं वेकेंड पर पहुच रहे पर्यटक मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे है. अलाव के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे है. नक्की लेक पर पर्यटक चाय की चुस्कीयों और गर्म व्यंजनों का सेवन करते देखे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.