जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच लगातार अपनी सेवाएं दे रहे सहकारी समितियों से जुड़े कर्मचारी और सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष कैंप लगाए जाने की मांग तेज हो गई है. सहकारी एंप्लाइज यूनियन की मांग के बाद अब सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है.
पत्र में सहकारिता रजिस्ट्रार ने लिखा कि सहकारिता विभाग व इसकी विभिन्न सहकारी संस्थाएं कोरोना महामारी में जनसाधारण एवं किसानों को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्यरत हैं. इसके अन्तर्गत केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा अल्पकालीन ऋण वितरण क्रय विक्रय सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य खरीद कार्य, कृषि आदान, पशु आहार वितरण कार्य, पीडीएस कार्य, सहकारी उपभोक्ता भण्डारों द्वारा उपभोक्ता वस्तुओं का वितरण कार्य, पेंशनरों, राजकीय कर्मचारियों को दवा, मास्क वितरण आदि कार्य कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में निरन्तर किये जा रहे हैं. उक्त दायित्वों का निर्वहन करने के दौरान इनमें लगे कार्मिकों को अनेक लोगों के सम्पर्क में आना पड़ता है, जिससे इनके कोरोना संक्रमित होने की सम्भावना बढ़ जाती है. गत दिनों कुछ समितियों एवं विभागीय कार्मिकों / अधिकारियों की मृत्यु भी हो चुकी है.
पढ़ें- जलदाय विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को लगी कोविड वैक्सीन
अतः आपसे निवेदन है कि विभागीय एवं सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों/ कार्मिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत इनको फ्रंट लाइन वॉरियर्स मानते हुए इनके वैक्सीनेशन के लिए जिला कलेक्टर्स एव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करवाने हेतु निर्देशित करने का श्रम करें.