जयपुर. राज्य की सभी सहकारी संस्थाएं मंगलवार और बुधवार को अपने कार्यालयों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर 1 लाख पौधे लगाएंगी. राज्य में 20 हजार से अधिक सहकारी संस्थाएं है. इस पौधरोपण से सहकारिता विभाग पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा, साथ ही अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से भी जोड़ेगा.
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के. पवन ने बताया कि समाज के सतत विकास के लिये सहकारिता के माध्यम से पौधारोपण जैसा कार्य आने वाली पीढ़ियों के विकास में सहायक होगा. उन्होंने बताया कि पौधारोपण में शीर्ष सहकारी संस्थायें, जिला स्तरीय एवं प्राथमिक सहकारी संस्थाएं भाग लेगी.
पढ़ें.जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा
डॉ.पवन ने बताया कि सहकारी संस्थाओं कि ओर से लगाए गए पौधों की देखभाल संस्थाएं लगातार 5 वर्ष तक करेंगी. पर्यावरण सुरक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिये पौधा गोद लेने वाले व्यक्ति का नाम डिसप्ले किया जायेगा. लगाए गए पौधों की देखभाल के लिए संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे.
पढ़ें.जयपुर: आजादी के बाद से अब तक शिक्षा के क्षेत्र में हुए बदलाव
पौधों के जीवित रहने आधार पर इस अभियान की त्रैमासिक रिपोर्ट भी मंगाई जाएगी. साथ ही वर्ष में एक बार पुरस्कार भी दिया जाएगा.