जयपुर : भरतपुर जिले में खनन के विरोध में एक संत विजय दास ने आत्मदाह कर लिया (Jodhpur Mine Pit Incident). संत की मौत का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में मंगलवार को अवैध खनन का शिकार 4 मासूम हो गए. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर जेसीबी मशीन से खनन के लिए गड्ढा खोदा गया था (illegal Mining In Jodhpur).
सीएम का ट्वीट: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Tweet On Jodhpur Incident) कर अपनी संवेदना जाहिर की है. लिखा है- जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति और परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी. इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी. मैं अपील करता हूं कि बारिश के इस मौसम में हरसंभव सावधानी बरतें एवं भारी बारिश, आकाशीय बिजली और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की पूरी सावधानी बरतें.
-
जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 26, 2022जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 26, 2022
पढ़ें-राजस्थानः जोधपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार किशोरों की मौत
क्या हुआ था?: जोधपुर जिले के बावड़ी कस्बे के गोविन्दपुरा गांव की गवारियों की ढाणी में मिट्टी के अवैध खनन के कारण गहरे गड्ढे बने हैं (illegal Mining In Jodhpur). दो दिन हुई तेज बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया. मंगलवार दोपहर में पास की बस्ती के 5 बच्चे यहां नहाने चले गए थे. पानी में उतरते ही पांचों डूबने लगे. मदद के लिए बच्चे चिल्लाने लगे . पास ही खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने बच्चों की पुकार सुनी तो फौरन बच्चों की ओर दौड़ा. तब तक कुछ और लोग वहां पहुंच गए. पानी में छलांग लगा कर एक व्यक्ति ने पानी में डूब रही 11 वर्षीय बच्ची को तो बचा लिया लेकिन उसके साथ पानी में उतरे अन्य 4 बच्चे डूब गए .