जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में सेना भर्ती रैली के जल्द आयोजन और अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. गहलोत ने पत्र में कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण सेना में भर्ती के लिए पिछले करीब 2 साल से रैली का नियमित आयोजन नहीं किया जा सका, जिसके चलते हजारों नवयुवक भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पार कर गए हैं. उनका सशस्त्र सेनाओं में भर्ती का उनका सपना टूट रहा है.
मुख्यमंत्री ने भर्ती रैली में इन अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने का भी केन्द्रीय रक्षा मंत्री से आग्रह किया है. गहलोत ने पत्र में बताया कि राज्य में कोविड महामारी के कारण भर्ती रेली (CM Gehlot wrote a letter to Rajnath Singh) नहीं हो रही है. वर्ष 2021 में उदयपुर जयपुर और अजमेर में तीन भर्ती रैली जरूर हुई थी, लेकिन उनकी लिखित परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं की जा सकी है.
आंकड़ों के साथ किया पत्र में उल्लेख : गहलोत ने प्राप्त आकड़ों का पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सेना में भर्ती लिए वर्ष 2015-16 में 127, वर्ष 2016-17 में 102, वर्ष 2017-18 में 106, वर्ष 2018-19 और 2010-20 में 92-92 रैली आयोजित की गई, लेकिन बीते करीब 2 वर्षों से इनका नियमित आयोजन नहीं होने से हजारों नवयुवक निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक उम्र के हो गए हैं.
मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह से आग्रह किया है कि वे भर्ती रैली के शीघ्र आयोजन और अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट के प्रावधान के लिए भर्ती निदेशालय (सेना मुख्यालय) को निर्देश दें. ताकि सशस्त्र सेनाओं में नियुक्त होकर राष्ट्र सेवा करने का प्रदेश के युवकों का सपना साकार हो सके.