जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनएं दी है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने गंगानगर शुगर मिल्स और 5 प्राइवेट डिस्टिलरीज की 5 इकाइयों के माध्यम से हर दिन 5.0 लाख बोतल हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति करने की जानकारी भी दी. इसके आलावा सीएम गहलोत ने जोधपुर के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल चंदन सिंह राठौड़ के निधन पर संवेदना व्यक्त की.
बता दें, कि राजस्थान ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा है. ऐसे में बाजार में बिकने वाले हैंड सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स जीएसएम लिमिटेड में सेनेटाइजर बनाना शुरू किया है, ताकि लोगों को संक्रमण फैलने से रोकने में ये मददगार बन सके. सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया, कि गंगानगर शुगर मिल्स और 5 प्राइवेट डिस्टिलरीज की 5 इकाइयों के माध्यम से राज्य सरकार हर दिन 5.0 लाख बोतल हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति कर रही है.
यह राज्य में हैंड सैनिटाइजर के मूल्य निर्धारण और जमाखोरी को कम करना है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने राजस्थान स्थापना दिवस पर भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही सीएम गहलोत ने लोगों से अपील की है, कि प्रदेशवासी कोरोना के इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरों में रहे.
-
Heartiest Greetings on #RajasthanDay.As we are facing the threat of corona, let’s be resolute warriors & defeat the disease by staying inside. It's also a day to thank frontline warriors – our doctors & healthcare workers. Together we will overcome this crisis.#राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/zHr5E6v83J
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Heartiest Greetings on #RajasthanDay.As we are facing the threat of corona, let’s be resolute warriors & defeat the disease by staying inside. It's also a day to thank frontline warriors – our doctors & healthcare workers. Together we will overcome this crisis.#राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/zHr5E6v83J
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2020Heartiest Greetings on #RajasthanDay.As we are facing the threat of corona, let’s be resolute warriors & defeat the disease by staying inside. It's also a day to thank frontline warriors – our doctors & healthcare workers. Together we will overcome this crisis.#राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/zHr5E6v83J
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2020
सीएम गहलोत ने जोधपुर के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल चंदनसिंह राठौड़ के निधन से दुखव्यक्त करते हुए कहा, कि राजस्थान ने एक बहादुर बेटे को खो दिया. महावीर चक्र सम्मानित होने वाले चंदनसिंह राठौर के 1962 और 1971 के युद्ध में उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता.