जयपुर. इसी महीने मुख्यमंत्री गहलोत द्रव्यवती नदी के दूसरे चरण का उद्घाटन (Dravyavati River Project second phase) करेंगे. इससे पहले शनिवार को जेडीसी ने जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ द्रव्यवती नदी परियोजना का दौरा किया था. जेडीसी ने टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को द्रव्यवती नदी परियोजना फेज-2 के संपूर्ण कार्य के साथ नदी क्षेत्र की सफाई, म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाने और परियोजना का बचा हुआ काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जेडीसी गौरव गोयल ने अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को थीमबेस्ड पार्क में निर्मित कैफेटेरिया को आगामी सप्ताह में लीज पर दिए जाने की टेंडर प्रक्रिया पूरे करने के निर्देश दिए. पानीपेच में निर्मित बर्ड पार्क में 5 कियोस्क, मानसरोवर शिप्रा पथ में बने लैण्डस्केप पार्क, (cm gehlot will inaugurate Jaipur dravyavati River Project) 20 एक्जीबिशेन/हाट बाजार, कियोस्क और टोंक रोड, बंबाला पुलिया के पास बॉटनिकल पार्क में 20 कियोस्क को टेंडर पर दिया जाना है. वहीं जेडीसी ने प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों को द्रव्यवती नदी परियोजना में हुए सभी अतिक्रमणों को अभियान चलाकर ध्वस्त करने के निर्देश दिए.
वॉक-वे और साईकिल ट्रैक का भी हुआ है निर्माण: जयपुर विकास आयुक्त ने बताया कि द्रव्यवती नदी परियोजना की पूरी लंबाई में चैनल निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. 27 किमी सीमेंट, कंक्रीट चैनल और 10.35 किमी पिचिंग की ओर से चैनल निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. चैनल के दोनों तरफ लगभग 34.50 किमी में 5 मीटर चौड़ाई का वॉक-वे और साईकिल ट्रैक का निर्माण किया जा चुका है. नदी के दोनों ओर लैंड स्केपिंग और वृक्षारोपण किया गया है.
वहीं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के 70 एमएलडी क्षमता के 5 एसटीपी वर्किंग किए जा चुके हैं. इनमें बस्सी सीतारामपुरा (पानीपेच)- 20 एमएलडी, देवरी एसटीपी (शिप्रापथ)- 15 एमएलडी, रिको एसटीपी (तरूछाया नगर)- 100 एमएलडी, बम्बाला- 25 एमएलडी, गोनेर- 10 एमएलडी शामिल हैं. जबकि वन्य क्षेत्र में 17 गैबियन स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. नदी के दोनों तरफ लगभग 93 किमी में सीवरेज और ड्रेनेज का भी काम पूरा हो चुका है. 15 किमी से ज्यादा लंबाई में सर्विस सड़क का निर्माण किया गया है. नदी के दोनों तरफ लगभग 37.50 किमी में कंपाउंड वॉल का कार्य पूरा किया जा चुका है.
द्रव्यवती नदी परियोजना के 30 किमी क्षेत्र पर 24 घंटे सीसीटीवी ने निगरानी की जाएगी. साथ ही में वाई-फाई, आई-कियोस्क, स्मार्ट डस्टबीन, वेरिएबल मैसेज साईनेजेज, नदी के शहरी क्षेत्र में पब्लिक अनाउनसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं. नदी क्षेत्र में फुटपाथ, सुविधा क्षेत्र स्ट्रीट लाइट्स की सुविधाएं दी गई हैं. जनसुविधा की दृष्टि से 45 स्थानों पर पेयजल सुविधा और सार्वजनिक शौचालय निर्मित किए गए हैं. आपको बता दें कि द्रव्यवती नदी जयपुर शहर के उत्तर दिशा में स्थित नाहरगढ़ पहाड़ियों से शुरू होती है. इसके बाद 47.50 किमी की दूरी तय कर जयपुर शहर के दक्षिण भाग में ढूंढ नदी में जाकर मिल जाती है.