जयपुर. प्रदेश में 49 स्थानीय निकाय के चुनाव 16 नवंबर को संपन्न हो जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही राजस्थान में अब कैबिनेट की एक्सपेंशन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. वहीं, यह चर्चाएं भी उस समय तेज हो गई जब गुरुवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे और एक घंटे तक उनसे राजनीतिक चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को पहले हरियाणा के लिए रवाना हुए हैं जहां से वह सीधे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एआईसीसी में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होना है. लेकिन जिस तरीके से राजस्थान कैबिनेट में एक्सपेंशन की बातें चल रही है उसे देखकर लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसकी भी पूरी तैयारी के साथ गए हैं. क्योंकि एक ओर तो उन्होंने सीपी जोशी से लंबी मंत्रणा की है तो वहीं शुक्रवार को गहलोत अपने साथ लालचंद कटारिया को लेकर गए हैं.
पढ़ें- 26 नवंबर को संविधान दिवस के लिए बुलाया जाएगा शीत कालीन विधानसभा सत्र
ऐसे में माना जा रहा है कि सीपी जोशी को उपमुख्यमंत्री तो बनाया जा ही सकता है उनके साथ ही मंत्री लालचंद कटारिया या फिर मंत्री हरीश चौधरी में से किसी एक को भी उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. हालांकि, इन नामों में एक नाम खिलाड़ी लाल बैरवा का भी शामिल है. तो वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले कैबिनेट एक्सपेंशन में कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. वहीं, महेश जोशी को मुख्य सचेतक की जगह गहलोत अपनी कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं.
वहीं, माना जा रहा है कि ऐसे में विधानसभा में भी नए नेताओं की एंट्री होगी. जिसमें विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकरके भी पद होंगे. हालांकि, अभी यह केवल कयास है और कहा जा रहा है कि अगले एक महीने के अंदर इस पूरी एक्सरसाइज पर अशोक गहलोत काम कर सकते हैं. उधर, मुख्यमंत्री गहलोत की दिल्ली यात्रा को इसी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.