जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. कई जिलों में एक्टिव केसों की संख्या शून्य है. महज 81 एक्टिव केस के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिर्फ 81 एक्टिव केस के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. यह बेहद खुशी की बात है कि पिछले एक महीने में प्रदेश में कोविड से कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. लेकिन जरा सी लापरवाही होने पर कोविड फिर बढ़ सकता है. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बेहद जरूरी है.
पढ़ें: सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत से प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर की ये मांग...
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 1.10 करोड़ लोगों को दोनों डोज सहित कुल 4.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सीएम गहलोत ने एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि सभी लोग समय पर अपनी वैक्सीन जरूर लगवाएं. राजस्थान में पिछले 1 महीने से लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आ रही है. आलम यह है कि दो दर्जन से ज्यादा जिलों में आंकड़े शून्य हैं.