जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब इसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.
सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल और फेसबुक पर गुजरात कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सोमभाई पटेल का एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो शेयर करते हुए यह बात कही. गहलोत ने कहा कि हम हमेशा से कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार से विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है. बीजेपी ने इसे चलन बना लिया है.
गहलोत ने कहा कि अब भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है. लोकतंत्र को बचाने के लिए समय पर जनता को इन्हें सबक सिखाना जरूरी है. अब बीजेपी की गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग की और पिछले दिनों राजस्थान में भी पुरजोर प्रयास किया, लेकिन हमारे विधायकों ने उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया.
-
हम हमेशा कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है। बीजेपी ने इसे चलन बना लिया है। pic.twitter.com/c9MVvLNMHk
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम हमेशा कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है। बीजेपी ने इसे चलन बना लिया है। pic.twitter.com/c9MVvLNMHk
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020हम हमेशा कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है। बीजेपी ने इसे चलन बना लिया है। pic.twitter.com/c9MVvLNMHk
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020
बता दें, गुजरात विधानसभा में 8 सीटों पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे चुके एक पूर्व विधायक का कथित वीडियो जारी कर भाजपा पर निशाना साधा और खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. यह कथित वीडियो कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके शोभा भाई पटेल का बताया गया है, जो लिमडी से विधायक रह चुके हैं.
इस वीडियो में पूर्व विधायक एक व्यक्ति से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जब व्यक्ति पूछता है कि भाजपा वाले क्या देंगे तो सोमा भाई कहते हैं कि वह सब हो गया है, वैसे थोड़ी कोई इस्तीफा दे देता है. वीडियो में सोभा भाई ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस टिकट नहीं देगी तो कहीं से भी लड़ लूंगा. जब व्यक्ति ने पूछा कि भाजपा ने 2-5 करोड़ रुपए तो दिए होंगे तो उन्होंने कहा कि पैसे सबको दिए तो हमें भी दिया. किसी को पैसा दिया किसी से समझौता किया.