ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत अचानक क्यों पहुंचे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय... - सीएम अशोक गहलोत

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत मंगलवार शाम को अचानक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के मुख्यालय पहुंचे. सीएम के आने की सूचना आला अधिकारियों को महज 1 घंटा पहले मिली. एसीबी डीजी बीएल सोनी के अनुसार सीएम ने एसीबी की समीक्षा बैठक (Gehlot chaired ACB review meeting) ली और एसीबी की तारीफ की.

CM Gehlot surprise visit to ACB HQ, DG BL Soni gives detail
सीएम अशोक गहलोत अचानक क्यों पहुंचे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 9:32 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम को अचानक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय (CM Gehlot surprise visit to ACB HQ) पहुंचे. सीएम के आने की जानकारी एसीबी के आला अधिकारियों को भी 1 घंटे पहले पता चली. इसके बाद एसीबी मुख्यालय के तमाम अधिकारी और कर्मचारी सीएम गहलोत के स्वागत की तैयारियों में जुट गए.

अशोक गहलोत शाम 6:30 बजे एसीबी मुख्यालय पहुंचे और तकरीबन 8 बजे तक मुख्यालय में एसीबी के कार्यों की समीक्षा बैठक ली. सीएम गहलोत ने एसीबी मुख्यालय से रवाना होने से पहले मीडिया से बात नहीं की. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सीएम ने एसीबी की ओर से लगातार भष्ट्राचारियों पर की जा रही कार्रवाई की तारीफ की और इसे लगातार जारी रखने के निर्देश भी दिए.

बीएल सोनी ने क्या कहा...

बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के दौरान एसीबी के अधिकारियों को आय से अधिक संपत्ति एवं पद के दुरूपयोग के प्रकरणों में विशेष कार्रवाई करने के निर्देश दिए. गहलोत ने एसीबी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान 'सजग ग्राम' और 'एसीबी आपके द्वार' की पहुंच बढ़ाने व अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान गहलोत ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए लोक अभियोजक संवर्ग के सदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इससे लम्बित प्रकरणों का निस्तारण भी शीघ्र हो सकेगा.

गहलोत ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त कर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने से ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा. गहलोत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत के लिए एसीबी की हैल्पलाइन 1064 एवं वॉट्सऐप नम्बर 94135-02834 के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. गहलोत ने सभी सरकारी कार्यालयों में इस हैल्पलाइन की जानकारी देने वाले पोस्टर चस्पा करने और अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही गहलोत ने एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें: Jodhpur Dussehra Festival : दशहरा महोत्सव में भाग लेने जोधपुर आएंगे सीएम गहलोत...

एसीबी मुख्यालय पहुंचने के बाद गहलोत ने डीजी एसीबी बीएल सोनी सहित तमाम अधिकारियों के साथ एसीबी के कार्य की समीक्षा की. एसीबी के काम करने के तरीके की जानकारी ली और ज्यादा प्रभावी कार्रवाई कैसे कर सकते हैं, इसके निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने पैण्डिंग प्रस्ताव पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके उस पर निर्णय करने के लिए कहा. उन्होंने एसीबी के काम की तारीफ की और इसके साथ ही एसीबी के जो भी वर्किग के आयाम हैं, उनकी समीक्षा कर निर्देश दिए.

पढ़ें: सियासी संग्राम के बीच CM गहलोत का बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन पर फोकस...

एसीबी के मंगलवार को रिपोर्ट कार्ड जारी करने की बात पर डीजी सोनी ने कहा कि हमारी टीम पूरा प्रयास कर रही है कि आमजन जो विश्वास करके एसीबी में आता है, हम उसके विश्वास पर खरा उतरें. जिसकी वह शिकायत कर रहे हैं, उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करें. मुझे खुशी है कि मेरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. टीम ने जागरूकता के कार्यक्रम भी किए. इससे लोगों का भरोसा और बढ़ा है. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि एसीबी इस बात की पूरी कोशिश करती है की जो पीड़ित शिकायत लेकर आता है, उसके साथ कोई भेदभाव नहीं हो. जिस भी पद पर बैठे लोकसेवक की शिकायत की जाती है, उस पर बिना भेदभाव कार्रवाई की जाती है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम को अचानक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय (CM Gehlot surprise visit to ACB HQ) पहुंचे. सीएम के आने की जानकारी एसीबी के आला अधिकारियों को भी 1 घंटे पहले पता चली. इसके बाद एसीबी मुख्यालय के तमाम अधिकारी और कर्मचारी सीएम गहलोत के स्वागत की तैयारियों में जुट गए.

अशोक गहलोत शाम 6:30 बजे एसीबी मुख्यालय पहुंचे और तकरीबन 8 बजे तक मुख्यालय में एसीबी के कार्यों की समीक्षा बैठक ली. सीएम गहलोत ने एसीबी मुख्यालय से रवाना होने से पहले मीडिया से बात नहीं की. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सीएम ने एसीबी की ओर से लगातार भष्ट्राचारियों पर की जा रही कार्रवाई की तारीफ की और इसे लगातार जारी रखने के निर्देश भी दिए.

बीएल सोनी ने क्या कहा...

बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के दौरान एसीबी के अधिकारियों को आय से अधिक संपत्ति एवं पद के दुरूपयोग के प्रकरणों में विशेष कार्रवाई करने के निर्देश दिए. गहलोत ने एसीबी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान 'सजग ग्राम' और 'एसीबी आपके द्वार' की पहुंच बढ़ाने व अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान गहलोत ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए लोक अभियोजक संवर्ग के सदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इससे लम्बित प्रकरणों का निस्तारण भी शीघ्र हो सकेगा.

गहलोत ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त कर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने से ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा. गहलोत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत के लिए एसीबी की हैल्पलाइन 1064 एवं वॉट्सऐप नम्बर 94135-02834 के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. गहलोत ने सभी सरकारी कार्यालयों में इस हैल्पलाइन की जानकारी देने वाले पोस्टर चस्पा करने और अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही गहलोत ने एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें: Jodhpur Dussehra Festival : दशहरा महोत्सव में भाग लेने जोधपुर आएंगे सीएम गहलोत...

एसीबी मुख्यालय पहुंचने के बाद गहलोत ने डीजी एसीबी बीएल सोनी सहित तमाम अधिकारियों के साथ एसीबी के कार्य की समीक्षा की. एसीबी के काम करने के तरीके की जानकारी ली और ज्यादा प्रभावी कार्रवाई कैसे कर सकते हैं, इसके निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने पैण्डिंग प्रस्ताव पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके उस पर निर्णय करने के लिए कहा. उन्होंने एसीबी के काम की तारीफ की और इसके साथ ही एसीबी के जो भी वर्किग के आयाम हैं, उनकी समीक्षा कर निर्देश दिए.

पढ़ें: सियासी संग्राम के बीच CM गहलोत का बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन पर फोकस...

एसीबी के मंगलवार को रिपोर्ट कार्ड जारी करने की बात पर डीजी सोनी ने कहा कि हमारी टीम पूरा प्रयास कर रही है कि आमजन जो विश्वास करके एसीबी में आता है, हम उसके विश्वास पर खरा उतरें. जिसकी वह शिकायत कर रहे हैं, उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करें. मुझे खुशी है कि मेरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. टीम ने जागरूकता के कार्यक्रम भी किए. इससे लोगों का भरोसा और बढ़ा है. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि एसीबी इस बात की पूरी कोशिश करती है की जो पीड़ित शिकायत लेकर आता है, उसके साथ कोई भेदभाव नहीं हो. जिस भी पद पर बैठे लोकसेवक की शिकायत की जाती है, उस पर बिना भेदभाव कार्रवाई की जाती है.

Last Updated : Oct 5, 2022, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.