ETV Bharat / city

कांग्रेस अधिवेशन तक सोनिया गांधी ही संभालें अध्यक्ष की कमान : सीएम गहलोत

सोमवार को CWC की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब तक अधिवेशन नहीं हो जाता, सोनिया गांधी को कमान संभाले रहना चाहिए. इस दौरान उन्होंने BJP पर भी जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक, Rajasthan news
सोनिया गांधी के पक्ष में खड़े नजर आए गहलोत
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:24 AM IST

जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस समिति की बैठक नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर सोमवार को तनावपूर्ण माहौल में हुई. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोनिया गांधी के पक्ष में खड़े नजर आए. सीएम गहलोत ने CWC मीटिंग में कहा कि जब तक कांग्रेस अधिवेशन है, तब तक सोनिया गांधी ही अध्यक्ष पद पर हैं. इसके बाद राहुल गांधी को जिम्मेदारी दी जाए.

सोनिया गांधी के पक्ष में खड़े नजर आए गहलोत

सोमवार को कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में जुड़े. सोमवार को बैठक शुरू होते ही अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेतृत्व में बदलाव संबंधित 23 वरिष्ठ नेताओं की चिट्ठी का हवाला देते हुए पद छोड़ने की पेशकश की. हालांकि, 7 घंटे के मंथन के बाद सोनिया गांधी को अगले 6 महीने के लिए अंतरिम अध्यक्ष बने रहने पर सहमति बन गई. बैठक में 20 से अधिक नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग की. प्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में करीब 15 मिनट तक बोले और कहा कि सोनिया गांधी को कमान संभालते रहना चाहिए, जब तक अधिवेशन नहीं हो जाता. अधिवेशन के बाद राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी दी जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान BJP की नीतियों के ऊपर भी निशाना साधा.

यह भी पढ़ें. विधानसभा में पास हुआ राजस्थान महामारी विधेयक-2020

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम जनता, किसानों और बेरोजगारों को लेकर कोई काम नहीं कर रही है. जनता ने स्पष्ट बहुमत के साथ में केंद्र में बीजेपी सरकार को दो बार बहुमत दिया लेकिन बीजेपी जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई है. ऐसे में विपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर रहे. सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी और सभी वर्गों को साथ लेकर चलते रही है. कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व में आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकती है.

यह भी पढ़ें. कोटा: स्पीकर बिरला ने मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत पर कमेटी गठित कर कारण तलाशने के दिए निर्देश

बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में 23 नेताओं का हवाला देते हुए सोनिया गांधी को पद से हटाने को लेकर 7 घंटे चली. इस बैठक में कई नेताओं के बयानों को लेकर भी मान मनुव्वौल का दौर चला. बैठक में सोनिया गांधी को एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए चुना गया.

जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस समिति की बैठक नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर सोमवार को तनावपूर्ण माहौल में हुई. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोनिया गांधी के पक्ष में खड़े नजर आए. सीएम गहलोत ने CWC मीटिंग में कहा कि जब तक कांग्रेस अधिवेशन है, तब तक सोनिया गांधी ही अध्यक्ष पद पर हैं. इसके बाद राहुल गांधी को जिम्मेदारी दी जाए.

सोनिया गांधी के पक्ष में खड़े नजर आए गहलोत

सोमवार को कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में जुड़े. सोमवार को बैठक शुरू होते ही अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेतृत्व में बदलाव संबंधित 23 वरिष्ठ नेताओं की चिट्ठी का हवाला देते हुए पद छोड़ने की पेशकश की. हालांकि, 7 घंटे के मंथन के बाद सोनिया गांधी को अगले 6 महीने के लिए अंतरिम अध्यक्ष बने रहने पर सहमति बन गई. बैठक में 20 से अधिक नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग की. प्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में करीब 15 मिनट तक बोले और कहा कि सोनिया गांधी को कमान संभालते रहना चाहिए, जब तक अधिवेशन नहीं हो जाता. अधिवेशन के बाद राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी दी जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान BJP की नीतियों के ऊपर भी निशाना साधा.

यह भी पढ़ें. विधानसभा में पास हुआ राजस्थान महामारी विधेयक-2020

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम जनता, किसानों और बेरोजगारों को लेकर कोई काम नहीं कर रही है. जनता ने स्पष्ट बहुमत के साथ में केंद्र में बीजेपी सरकार को दो बार बहुमत दिया लेकिन बीजेपी जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई है. ऐसे में विपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर रहे. सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी और सभी वर्गों को साथ लेकर चलते रही है. कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व में आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकती है.

यह भी पढ़ें. कोटा: स्पीकर बिरला ने मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत पर कमेटी गठित कर कारण तलाशने के दिए निर्देश

बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में 23 नेताओं का हवाला देते हुए सोनिया गांधी को पद से हटाने को लेकर 7 घंटे चली. इस बैठक में कई नेताओं के बयानों को लेकर भी मान मनुव्वौल का दौर चला. बैठक में सोनिया गांधी को एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.